MP Lok Sabha Election Voting Percent : भोपाल। देशभर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग अब खत्म हो गई है। चौथे चरण में एमपी की 8 लोकसभा सीटों पर बंपर वोटिंग हुई है। मतदान खत्म होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें ये आंकड़े सामने आए हैं। अब तक के आंकड़ों के अनुसार एमपी में 71.72% वोटिंग हुई। वहीं, 2019 में शाम 75.65% मतदान हुआ था, जिसमें 68.45% महिला और 75.01% पुरुषों ने मतदान किया।
MP Lok Sabha Election Voting Percent :एमपी में 6 बजे तक आठ सीटों का वोटिंग प्रतिशत
देवास 74.86%
उज्जैन 73.03
मंदसौर 74.50
रतलाम 72.86
धार 71.50
इंदौर 60.53
खरगोन 75.79
खंडवा 70.72
इंदौर बनी सबसे कम मतदान वाली विधानसभा
इंदौर 3- 56.54%
इंदौर 5- 57.19
इंदौर 2- 58.03
इंदौर 1- 59.84
इंदौर 4- 61.89
विधानसभा वार आंकड़े सबसे ज्यादा
सैलाना 84.51%
रतलाम ग्रामीण 80.61
पानसेमल 78.49
घट्टिया 77.93
मल्हारगढ़ 77.76
झूठे निकले नोटा के लिए वोट देने के लिए प्रेरित करने के आरोप
बता दें कि इंदौर में पीठासीन अधिकारी पर नोटा के लिए वोट देने के लिए प्रेरित करने के आरोप झूठे निकले हैं। बारिश सैलाना धार शाहजहांपुर समेत अन्य जगह रिकार्ड की गई है। यदि जरूरी हुआ तो वहां लेट तक मतदान कराया जाएगा। पूरा आंकड़ा रात 9 से 10 बजे तक स्पष्ट होगा कि चौथे चरण में कितना मतदान हुआ।