Voting started in Madera: सीधी। देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। बता दें कि आज देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की एक लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है।
मध्य प्रदेश की जिन सीटों में मतदान हो रहे हैं उनमें सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट सीट शामिल है। लोग जोर शोर से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्रों से कई अलग-अलग घटनाओं और बहिष्कार के भी मामले सामने आए।
बात करे सीधी के मेडरा की तो यहां के प्रशासन की समझाइश के बाद अब जाकर मतदान शुरू हुआ है। प्रशासन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शुरू मतदान किया है। बता दें कि सरपंच के साथ ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था। इसके पीछे की वजह मोबाइल नेटवर्क और पानी की समस्या थी, जिसको लेकर मतदान का बहिस्कार किया गया था।