Bijapur Naxal Update News
ग्वालियर: Lok Sabh Chunav 2024 देश में दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। जिसके बाद अब 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होने को है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार तेज कर दी है। वहीं दूसरी ओर नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
Lok Sabh Chunav 2024 कांग्रेस के पूर्व सांसद रामसेवक गुर्जर के बेटे उदयवीर सिंह ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। दरअसल, आज सीएम डाक्टर मोहन यादव चिनोर के दौरे पर थे। इसी दौरान कांग्रेस के पूर्व सांसद रामसेवक गुर्जर के बेटे उदयवीर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए। सीएम यादव ने उन्हें बीजेपी में सदस्यता दिलाई है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल सीट पर चुनाव है। दो पूर्व सीएम, एक केंद्रीय मंत्री समेत कई दिग्गज मैदान में हैं।