Omkar Singh Markam Cast his Vote: मंडला। देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। बता दें कि आज देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। लोग जोर शोर से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। वहीं, मंडला से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम ने डिंडोरी में भी मतदान किया।
बता दें कि इस चरण में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की एक लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है। मध्य प्रदेश की जिन सीटों में मतदान हो रहे हैं उनमें सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट सीट शामिल है।
पहले चरण में कहां-कहां वोटिंग?
अरुणाचल (2),
अरुणाचल पूर्व
अरुणाचल पश्चिम
असम (5),
स्वशासी जिला असम
तेजपुर
जोरहाट
डिब्रूगढ़
लखीमपुर
बिहार (4),
औरंगाबाद
गया
नवादा
जमुई
छत्तीसगढ़ (1),
बस्तर
मध्य प्रदेश (6),
सीधी
शहडोल
जबलपुर
मंडला
बालाघाट
छिंदवाड़ा
महाराष्ट्र (5),
रामटेक
नागपुर
भंडारा-गोंदिया
गढ़चिरौली-चिमूर
चंद्रपुर
मणिपुर (2),
आतंरिक मणिपुर
बाहरी मणिपुर
मेघालय (2),
शिलांग
तुरा
मिजोरम (1),
मिजोरम
नागालैंड (1)
नागालैंड
राजस्थान (12),
गंगानगर
बीकानेर
चूरू
झुंझुनू
सीकर
जयपुर ग्रामीण
जयपुर
अलवर
भरतपुर
करौली-धौलपुर
दौसा
नागौर
सिक्किम (1),
सिक्किम
तमिलनाडु (39),
तिरुवल्लूर
चेन्नई नॉर्थ
चेन्नई साउथ
चेन्नई सेंट्रल
श्रीपेरूम्बुदू
कांचीपुरम
अराकोनम
वेल्लोर
कृष्णागिरि
धर्मपुरी
तिरुवण्णामलै
अरानी
विलुपुरम
कल्लाकुरिची
सलेम
नमक्कल
इरोड
तिरुप्पुर
नीलगिरी
कोयम्बटूर
पोलाची
डिंडीगुल
करुर
तिरुचिरापल्ली
पेरंबलूर
कुड्डालोर
चिदंबरम
मयिलाड़तुरै
नागापट्टिनम
तंजावुर
शिवगंगा
मदुरई
थैनी
विरुधुनगर
रामनाथपुरम
थुथुकुडी
तेन्काशी
तिरुनेलवेली
कन्याकुमारी
त्रिपुरा (1),
त्रिपुरा वेस्ट
उत्तर प्रदेश (8),
सहारनपुर
कैराना
मुजफ्फरनगर
बिजनौर
नगीना
मुरादाबाद
रामपुर
पीलीभीत
उत्तराखंड (5),
टिहरी गढ़वाल
गढ़वाल
अल्मोड़ा
नैनीताल-उधमसिंह
हरिद्वार
पश्चिम बंगाल (3),
कूच बिहार
अलीपुरद्वार
जलपाईगुड़ी
अंडमान-निकोबार (1),
अंडमान-निकोबार
जम्मू-कश्मीर (1),
उधमपुर
लक्षद्वीप (1),
लक्षद्वीप
पुडुचेरी (1),
पुडुचेरी