छतरपुर। देश में आज यानि 26 अप्रैल को दूसरे चरण पर 13 राज्यों की 88 सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इसी बीच खजुराहो लोकसभा के ग्राम गंज में सेक्टर प्रभारी सजीदा कुरैशी से मतदाताओं के बीच विवाद हो गया, जिसके चलते दो घंटे तक वोटिंग रुकी रही।
ग्रामीणो का आरोप था, कि वोटिंग पर्ची, मतदाता पर्ची होने के बाद भी वोट डालने नहीं दिया गया। इसी के चलते विवाद हुआ और मतदान दो घंटे तक रुका रहा। मामले की सूचना मिलते ही छतरपुर भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह मौके पर पहुंचे और दूरभाष के माध्यम से कलेक्टर से बात की, तब कहीं जा कर मामला शांत हुआ और मतदान शुरू हुआ।