MP Lok sabha voting Percentage: मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीट पर 64.77 फीसदी मतदान, छिंदवाड़ा में सबसे अधिक |

MP Lok sabha voting Percentage: मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीट पर 64.77 फीसदी मतदान, छिंदवाड़ा में सबसे अधिक

64.59 percent voting in six seats of MP: देर रात तक मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बैहर विधानसभा क्षेत्र के दुबलाई में एक केंद्र पर शत प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें सभी 80 मतदाताओं ने वोट डाला।

Edited By :  
Modified Date: April 19, 2024 / 09:00 PM IST
,
Published Date: April 19, 2024 8:35 pm IST

MP Lok sabha voting Percentage: भोपाल। मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीट पर पहले चरण के तहत शुक्रवार को हुए चुनाव में लगभग 64.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा वोट छिंदवाड़ा में पड़े जहां 73.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उनके मुताबिक, इसके बाद बालाघाट में 71.08 प्रतिशत, मंडला में 68.96 प्रतिशत, शहडोल में 60.40 प्रतिशत, जबलपुर में 56.74 प्रतिशत और सीधी में 51.56 प्रतिशत मतदान हुआ।

MP Lok sabha voting Percentage: अधिकारी ने बताया कि देर रात तक मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बैहर विधानसभा क्षेत्र के दुबलाई में एक केंद्र पर शत प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें सभी 80 मतदाताओं ने वोट डाला।

read more: मार्च में एलआईसी का कुल प्रीमियम सूचीबद्ध बीमा कंपनियों में सर्वाधिक बढ़ा

राज्य के शुरुआती मतदाताओं में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ शामिल थे। नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

MP Lok sabha voting Percentage: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2019 के चुनाव में छिंदवाड़ा सीट जीतने में असफल रही थी। राज्य की कुल 29 लोकसभा सीट में से यह एकमात्र सीट थी, जिसे सत्तारूढ़ दल भाजपा नहीं जीत सकी थी।

छिंदवाड़ा के अलावा, पहले चरण की दूसरी प्रमुख सीट मंडला (एसटी) है, जहां से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।

राज्य में नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में 77.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 61.57 फीसदी मतदान हुआ था, जो 2019 में बढ़कर 71.16 फीसदी हो गया। राज्य में शेष 23 लोकसभा सीट के लिए मतदान 26 अप्रैल, सात और 13 मई को होगा।

read more: मार्च में एलआईसी का कुल प्रीमियम सूचीबद्ध बीमा कंपनियों में सर्वाधिक बढ़ा

read more: जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट पर बारिश के बीच शाम पांच बजे तक 65 प्रतिशत मतदान