Bhopal Lok Sabha Chunav 2024: भोपाल। मध्यप्रदेश की हॉट सीट बनने जा रही भोपाल लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है। वहीं, जिले में मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। सरगुजा सीट में इस बार कुल 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा की तरफ से आलोक शर्मा और कांग्रेस से अरुण श्रीवास्तव मैदान में हैं। यहां इस बार कुल 2363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
समीकरण और मुद्दे
बता दें कि इस सीट पर साल 1989 से बीजेपी का कब्जा चला आ रहा है। 1952 से 1989 के बीच यह सीट एक बार भारतीय जनसंघ और एक बार जनता दल के खाते में आई। इसके बाद 1989 से इस सीट पर बीजेपी काबिज है।
चुनावी मुद्दे
भोपाल लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव हमेशा ध्रुवीकरण पर होता है। क्षेत्र में विकास के मुद्दे छोड़कर केंद्र सरकार और राष्ट्रीय मुद्दों पर हो चुनाव हो रहा है। हालांकि, कांग्रेस जरूर क्षेत्र के विकास और बेरोजगारी का मुद्दा उठा रही है।
भोपाल सीट की जनसंख्या
भोपाल सीट की कुल जनसंख्या 26,79,574, जिसमें 23.71 फीसदी ग्रामीण आबादी और 76.29 फीसदी शहरी आबादी है। इसमें 15.38 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति, 2.79 फीसदी अनुसूचित जनजाति और सबसे ज्यादा ओबीसी जनसंख्या है। बता दें कि यहां करीब 38 प्रतिशत ओबीसी और 22 फीसदी एससी वोटर हैं। सामान्य वर्ग के साढ़े 27 फीसदी मतदाताओं में सबसे ज्यादा राजपूत 10 प्रतिशत हैं।वहीं, मुस्लिम वोटर करीब साढ़े 9 फीसदी है।
भोपाल सीट का इतिहास