Lok Sabha Chunav 2024: पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, कहा- 'पानी नहीं तो वोट नहीं' |

Lok Sabha Chunav 2024: पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, कहा- ‘पानी नहीं तो वोट नहीं’

Lok Sabha Chunav 2024: पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, कहा- 'पानी नहीं तो वोट नहीं'

Edited By :   Modified Date:  May 4, 2024 / 08:00 AM IST, Published Date : May 4, 2024/7:55 am IST

महाराष्ट्र। Lok Sabha Chunav 2024: इन दिनों देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तरफ से तमाम दावे होते रहे हैं। वहीं इस महारष्ट्र के सांगली जिले में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। पानी की समस्या को लेकर परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। आए दिन ग्रामीण पानी के लिए मीलों दूर का सफर तय कर पानी लाते हैं। जिस वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Read More: PM Modi Today Program: आज इन तीन राज्यों में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित 

Lok Sabha Chunav 2024: बता दें कि महाराष्ट्र के कर्नाटक सीमा के पास महाराष्ट्र के सांगली जिले के ग्रामीणों ने पानी की समस्या से परेशान होकर आगामी लोकसभा चुनावी में मतदान नहींं करने का फैसला लिया है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि,’पानी नहीं तो वोट नहीं’। दरअसल, मई महीने की शुरूआत हो चुकी है और ऐसे में जिले में पानी की समस्या होना चिंता का विषय है। पानी की कमी के कारण कथित तौर पर किसानों ने इस क्षेत्र में खेती करना बंद कर दिया है।रोजमर्रा की जिंदगी में पानी बहुत ही ज्यादा अहमियत रखता है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि ग्रामीमों की इस समस्या का समाधान कब तक होता है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो