Lok Sabha Election 2024 Live Update

Lok Sabha Election 2024: भाजपा उम्मीदवार खटीक ने परिवार के साथ डाला वोट.. यहां कलेक्टर और एसपी ने भी किया मतदान..

Edited By :  
Modified Date: April 26, 2024 / 08:16 AM IST
,
Published Date: April 26, 2024 8:16 am IST

नई दिल्ली: आज देश भर के 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। बात करें एमपी के टीकमगढ़ लोकसभा की तो यहाँ से भाजपा के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक अपनी बेटी, पत्नी के साथ में मतदान करने पहुंचे। (Lok Sabha Election 2024 Live Update) उन्होंने आम आदमी की तरह लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर वोट किया है। इस दौरान वीरेंद्र खटीक ने आईबीसी 24 से बात करते हुए कहा वह नेता से पहले आम आदमी है, और वह आम आदमी की तरह लाइन में लगकर वोटिंग की है। उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी का जो लक्ष्य है, 400 सीट का वह पूरा होगा।

Today 2nd Phase Polling: पीएम मोदी का मतदाताओं को सन्देश.. ‘रिकॉर्ड संख्या में करें मतदान’, कहा, ‘आपका वोट आपकी आवाज’

उनकी बेटी ने कहा कि उनके पिताजी अपनी सहजता और सरलता के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि टीकमगढ़ के लोग उनको हमेशा चुनते हैं, वह आठवीं बार चुनावी मैदान में है। वही उनकी पत्नी कमला देवी ने भी उनकी जीत का दावा किया है।

कलेक्टर एसपी ने किया मतदान

मतदान की गहमागहमी राज्य के कटनी में भी महसूस होने लगी हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिये हो रहे मतदान में मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला झिंझरी स्थित युवा मतदान केन्द्र में कतारबद्ध होकर मतदान किया। कलेक्टर अवि प्रसाद ने माध्यमिक शाला झिंझरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 243 में आम मतदाताओं के साथ मताधिकार का प्रयोग किया।

प्रधानमंत्री का सन्देश

आज देश भर के 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं के नाम अपने एक्स अकाउंट पर सन्देश दिया हैं। (Lok Sabha Election 2024 Live Update) अलग-अलग भाषाओँ में किये गये ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा हैं “लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा। दूसरे चरण में केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा।

बैतूल में टला मतदान, अब 7 को होगी वोटिंग

से तो दूसरे चरण में 89 सीट पर मतदान होना था लेकिन मध्य प्रदेश की बैतुल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने कहा कि इस चरण में 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है। उसने कहा कि इस चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जिनमें 8.08 करोड़ पुरूष, 7.8 करोड़ महिलाएं एवं 5929 तृतीय लिंगी हैं। उसके अनुसार 34.8 लाख पहली बार के मतदाता हैं तथा 20-29 वर्ष के उम्रवर्ग में 3.28 करोड़ मतदाता हैं। गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय बढ़ा दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp