Liquor Shop Closed: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए भी कल यानी गुरुवार 30 मई को प्रचार समाप्त किया गया। सातवें चरण का मतदान 1 जून 2024 को होगा और 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित किए जाएंगे। अब तक 6 चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं। इस दौरान जिस-जिस जगह मतदान हुए वहां शराब की दुकानें बंद करने का फैसला लिया गया था। ऐसे में शराब के शौकीनों के लिए यह बड़ी खबर है। अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश में कल 30 मई से शाम से शराब के ठेके बंद किए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में 30 मई को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गए। ऐसे में तीन दिन 30, 31 और 1 जून तक शराब के ठेके बंद रहेंगे, जो कि 1 मई को शाम छह बजे के बाद खुलेंगे। वहीं, मंगलवार 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट घोषित होगा। इस दिन किसी उम्मदीवार को जीत मिलेगी और जश्न मनेगा तो किसी उम्मीदवार को हार के साथ पांच साल और इंतजार करना पड़ेगा। जीत की खुशी में शराब खलल न डाले इसके लिए 4 जून शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश डीएम ने दिया है।
Liquor Shop Closed: बताया गया कि, शिमला सहित दूसरे राज्य लखनऊ और मोहनलालगंज के साथ ही 3 किलोमीटर के दायरे तक 30 मई शाम 6 बजे से 1 जून, 2024 को शाम 6 बजे तक शराब के ठेके बंद रहेंगे। इस दिन ड्राई डे घोषित किया गया है, उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मतगणना के दिन 4 जून, 2024 को मतगणना पूर्ण होने तक भी ड्राई डे रहेगा।