JP Nadda CG Visit
रायपुरः JP Nadda CG Visit दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब स्टार प्रचारकों ने कमान अपने हाथों में ले ली है। अलग-अलग लोकसभा सीटों में स्टार प्रचारक लगातार जनसभा कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे। भिलाई के बाद उन्होंने रायपुर चंद्रखुरी में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
JP Nadda CG Visit अपने संबोधन के शुरुआत में उन्होंने कहा कि आपकी ऊर्जा आपका विश्वास आपका उमंग इस बात की ओर संकेत कर रही है कि आपने बृजमोहन अग्रवाल को दिल्ली भेजने का निर्णय ले लिया है नड्डा ने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश बदला है और आगे हम विकसित भारत की ओर बढ़ेंगे। उन्होंने राजनीति की परिभाषा बदल दी है। केंद्र की भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी सरकार आदिवासियों को मुख्य धारा में शामिल करने वाली सरकार है। इंदिरा आवास योजना के तहत एक पंचायत में दो घर मिलते थे, हमने PM आवास योजना के तहत 50 करोड़ परिवारों को आवास दिया।
इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने इस गठबंधन को परिवारवाद का जमावड़ा बतया। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल सभी पार्टी के नेता अपने परिवार वालों को बचाने में लगे हुए हैं। इनके ज्यादातर नेता या तो जेल में है या बेल में है। ये आतंकवादियों के प्रति हमेशा नरम रहे हैं। राष्ट्र विरोधी ताकतों को समर्थन देने का काम हमेशा से कांग्रेस ने किया है।