बरेली। Gangster Sonu Kanojia: लोकसभा चुनाव से पहले बरेली में गैंगस्टर सोनू कनौजिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया है। बुधवार को उसने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सोनू पर हत्या, लूट, अपहरण, एक्सटोर्शन, हत्या का प्रयास, जमीन कब्जा करने के करीब 21 मुकदमे दर्ज हैं। इतनी ही नहीं पुलिस उसे एनकाउंटर के लिए भी तलाश रही थी।
बता दें कि बीते दिनों गैंगस्टर सोनू कनौजिया , आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के यहां आयोजित कार्यक्रम में पहुंचा। जहां UP govt के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने उसे पटका पहनाकर बीजेपी में शामिल कराया। बताया गया कि सोनू कनौजिया पहले समाजवादी पार्टी में भी रह चुका है। बरेली पुलिस के रिकॉर्ड में इस पर गैंगस्टर और NSA भी लगा है।
Gangster Sonu Kanojia: गैंगस्टर सोनू कनौजिया पर हत्या, लूट, अपहरण, एक्सटोर्शन, हत्या का प्रयास, जमीन कब्जा करने के 21 मुकदमे दर्ज हैं। बरेली पुलिस के रिकॉर्ड में इस पर गैंगस्टर और NSA भी लगा है। पुलिस इसके एनकाउंटर की तैयारी में थी। लेकिन अब उसने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
जिस गैंगस्टर को पुलिस तलाश रही थी, वो बीजेपी मे शामिल हो गया..21 मुकदमे.. गैंगस्टर और NSA भी लगा था.. एनकाउंटर से भी बची जान
UP : बरेली में गैंगस्टर सोनू कनौजिया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सोनू पर हत्या, लूट, अपहरण, एक्सटोर्शन, हत्या का प्रयास, जमीन कब्जा… pic.twitter.com/PGKVQDph3g
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 12, 2024