Shivraj Singh Chouhan Visit Tamil Nadu : भोपाल। लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 195 उम्मीदवारों और कांग्रेस ने 39 प्रत्याशियों को शामिल किया है। तो वहीं बीजेपी ने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से टिकट दिया है। इस समय शिवराज सिंह चौहान दक्षिण भारत में बीजेपी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। आज शिवराज सिंह तमिलनाडु के वैल्लौर में भाजपा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए।
read more : बदल जाएगी इन राशि वालों की किस्मत, मिलेगी तरक्की और बनेंगे आय के नए स्रोत…
शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम में DMK और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पूर्व सीएम ने कहा कि DMK की पहचान भ्रष्टाचार, अराजकता और तुष्टिकरण की हो गई है,इसे उखाड़ फैंको। तो वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल गांधी जहां जाते हैं वहां कांग्रेस साफ हो जाती है। राहुल गांधी दिशाहीन है तो कांग्रेस नेतृत्व विहीन है। पूर्व सीएम ने कहा कि स्टालिन सरकार सनातन का अपमान करती है। डीएमके तमिलनाडु को तबाह और बर्बाद कर देगी।
वहीं पीएम मोदी को लेकर कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी जी का परिवार है। तमिलनाडु में भी कमल खिलाना है। इंडी गठबंधन के स्टालिन पूछते हैं कि तमिलनाडु के लिए बीजेपी ने क्या किया अंतर देखिए एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी जो किसी परिवार से नहीं आते हैं मेरे भी परिवार को कोई नहीं जनता है। मोदी जी पीएम हैं मैं कई बार सीएम रहा हूं लेकिन ये डीएमके जैसी पार्टियां इंडी गठबंधन की सारी पार्टियां ये वंशवादी पार्टियां हैं,परिवारवादी पार्टियां हैं ये जनता का भला करने नहीं आई हैं ये केवल अपने परिवारों का भला करती हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण के महायज्ञ में जुटा हुआ है।
आइए, हम सभी मिलकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में अपना गिलहरी योगदान दें।
आज तमिलनाडु के… pic.twitter.com/uXUCBDueKk
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 10, 2024