Ram Tahal Chaudhary join Congress: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश में सात चरणों में मतदान होने है। वहीं, 4 जून को मतों की गणना की जाएगी। ऐसे में जैसै-जैसे चुनाव के दिन दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे दल-बदल का सिलसला और भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच झारखंड की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।
पूर्व भाजपा नेता राम टहल चौधरी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि राम टहल चौधरी दो बार विधायक और पांच बार सांसद रह चुके हैं। राम टहल ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा।
Ram Tahal Chaudhary join Congress: राम टहल ने कहा, कि मैं आज कांग्रेस में इनकी नीतियों से प्रभावित होकर शामिल हो रहा हूं। मैं पांच बार सांसद रहा। पिछले चुनाव से दो महीने पहले हमसे कहा गया कि हम लिखकर दें कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। हमने तो कहा कि यह तानाशाही है। कहना था तो पहले कहते। हमने उसी वक्त इस्तीफा दिया और निर्दलीय चुनाव भी लड़ा।
#WATCH पूर्व भाजपा नेता राम टहल चौधरी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। pic.twitter.com/Sdkue03rEj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2024