MP BJP Meeting
रायपुर: Lok sabha Chunv 2024 लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है. बीजेपी मार्च के पहले दिन में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है।
Read More: सिद्धू मूसेवाला के करीबी पर हुआ जानलेवा हमला, हमलावरों ने बरसाई गोलियां
Lok sabha Chunv 2024 पहली सूची में ज्यादातर वे सीटें होंगी, जिनमें भाजपा 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में हार गई थी। जिसमें छत्तीसगढ़ से 4 सीट और मध्यप्रदेश का आधा दर्जन सीट भी शामिल है।
आपको बता दें कि 29 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की बैठक होने वाली है। जिसमें उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा। जिसके बाद 29 की शाम या 1 मार्च की सुबह बीजेपी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है।
बता दें कि बीजेपी के चुनाव रणनीतिकारों का फोकस देशभर की उन 160 लोकसभा की सीटों पर है, जहां बीजेपी चुनाव हार गई थी या पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी या फिर जीता मार्जिन काफी कम था। इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दी थी।