ECI underwater voting process: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। वैसे चुनाव के प्रति मतदाताओं में रुझान पैदा करने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से समय-समय पर जागरूकता अभियान शुरू किए जाते रहे हैं। इस बार भी भारतीय चुनाव आयोग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनूठी पहल की है।
ECI underwater voting process: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग इस बार चेन्नई में स्कूबा डाइवर्स समुद्र में 60 फीट की गहराई पर गए और पानी के नीचे मतदान प्रक्रिया को अंजाम देते हुए समुद्र में गोता लगाया। वहीं वीडियो के साथ ‘मैं भारत हूं, भारत है मुझमें’ जागरूकता गीत भी बजता है। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में इस तरह के अभियानों का खासा असर देखा गया है। पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है।
भारतीय चुनाव आयोग ने ट्वीट किया
▶️"एक अनूठी मतदाता जागरूकता पहल में, चेन्नई में स्कूबा गोताखोरों ने समुद्र में गोता लगाते हुए नीलांकरई में 60 फीट पानी के अंदर मतदान प्रक्रिया को अंजाम दिया।"
▶️(वीडियो सोर्स: ECI)#ElectionCommissionOfIndia | #ElectionCommission |… pic.twitter.com/ZvgUFAYaBo— IBC24 News (@IBC24News) April 12, 2024