नई दिल्ली: क्या इस चुनाव के बाद देश में बड़ा बदलाव होने वाला हैं? क्या विपक्षी गठबंधन मौजूदा मोदी सरकार के जिस बात से सबसे ज्यादा परेशान हैं उसे हमेशा के लिए ख़त्म करने वाला हैं? (ED and CBI will be closed as soon as the government changes?) दरअसल हम बात कर रहे हैं देश की जाँच एजेंसिया जैसे सीबीआई और ईडी की। क्या इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद इन जाँच एजेंसियों को हमेशा के लिए ख़त्म कर दिया जाएगा?
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई (CBI) जैसे विभागों की जरूरत नहीं है और उन्हें बंद कर दिया जाना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि वह इंडिया गठबंधन के अन्य दलों को भी यही प्रस्ताव देंगे।
अखिलेश यादव ने कहा, “सीबीआई और ईडी बंद होनी चाहिए। अगर आपने धोखा दिया है, तो इससे निपटने के लिए आयकर विभाग है। आपको सीबीआई की आवश्यकता क्यों है? हर राज्य में एक भ्रष्टाचार निरोधक विभाग है, जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करें। एजेंसियों का इस्तेमाल केवल भाजपा के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ किया जा रहा है।”
अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा, “अगर सरकार बनानी है, या गिरानी है, तो इनका इस्तेमाल सरकार बनाने या तोड़ने के लिए किया जाता है। लोगों ने अपने काले धन को सफेद कैसे किया? (ED and CBI will be closed as soon as the government change?) लेकिन क्या कोई भारतीय सरकार सत्ता में आने पर इतना दूरगामी कदम उठाने के लिए तैयार होगी? यह मेरा प्रस्ताव है और मैं इसे भारतीय गठबंधन के सामने रखूंगा।”