MLA Neeraj Zimba Video: पीएम मोदी को अपने खून से पत्र लिखने वाले विधायक का वीडियो वायरल, दोस्त को मिला टिकट तो नाचने लगे खुशी से | MLA Neeraj Zimba Dancing when Raju Bista Got ticket for Lok Sabha Election 2024

MLA Neeraj Zimba Video: पीएम मोदी को अपने खून से पत्र लिखने वाले विधायक का वीडियो वायरल, दोस्त को मिला टिकट तो नाचने लगे खुशी से

MLA Neeraj Zimba Video: पीएम मोदी को अपने खून से पत्र लिखने वाले विधायक का वीडियो वायरल, दोस्त मिला टिकट को नाचने लगे खुशी से

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2024 / 09:56 AM IST
,
Published Date: March 25, 2024 9:45 am IST

नई दिल्ली: MLA Neeraj Zimba Video भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर ​दी है। इस सूची में पार्टी 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। भाजपा की पांचवी लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सहित कई दिग्गजों का नाम शामिल है। इस सूची में दार्जिलिंग लोकसभा सीट से राजू बिस्ता का चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं राजू बिस्ता को टिकट मिलने के बाद भाजपा विधायक नीरज जिम्बा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा विधायक नीरज जिम्बा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि नीरज जिम्बा वही विधायक हैं जो कभी पीएम मोदी अपने खून से पत्र लिखकर दर्द बयां किया था।

Read More: Indore News : होली पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी! ड्रोन के माध्यम से रखी जाएगी नजर, हुड़दंगियों और शराबियों पर होगी कार्रवाई

MLA Neeraj Zimba Video मिली जानकारी के अनुसार विधायक नीरज जिम्बा और राजू बिस्ता बेहद करीबी मित्र हैं और अपने मित्र को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवान बनाए जाने पर नीरज जिम्बा की खुशी का ठिकाना ना रहा। टिकट की घोषणा होते ही नीरज जिम्बा खुशी से नाचने लगे। बता दें कि जिम्बा, जो गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (जीएनएलएफ) के महासचिव भी हैं, बिस्टा के साथ घनिष्ठ मित्र भी हैं।

Read More: Fire in Raipur: रायपुर के फर्नीचर गोदाम में भीषण आगजनी, दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, जिम्बा ने कहा था कि अगर बीजेपी सांसद राजू बिस्ता को बीजेपी का टिकट नहीं दिया गया तो वह दार्जिलिंग सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। ज़िम्बा ने अपना दृढ़ निश्चय व्यक्त करते हुए कहा, “मैं पूरी निष्ठा के साथ घोषणा करता हूं कि अगर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व दार्जिलिंग निर्वाचन क्षेत्र से राजू बिस्ता की उम्मीदवारी को फिर से नामांकित करने में विफल रहता है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी।” इस निर्णय के विरोध में एक उम्मीदवार के रूप में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ना ही विकल्प है।”

Read More: Aaj Ka Panchang 25 March 2024 : आज का पंचांग, यहां देखें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

खून से लिखा पीएम मोदी को पत्र

बता दें कि नीरज जिम्बा में उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने हाल ही में गोरखाओं की समस्या को लेकर पीएम मोदी को अपने खून से पत्र लिखा था। उन्होंने लिखा था कि ‘राजनीतिक स्थायी समाधान ढूंढकर और गोरखाओं के 11 छूटे हुए समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देकर गोरखाओं के मुद्दों को हल करने की प्रतिबद्धता अभी तक पूरी नहीं हुई है। हालांकि लद्दाखियों, कश्मीरियों, मिज़ो, नागाओं और बोडो को न्याय दिया गया है, गोरखा उपेक्षा का शिकार बने हुए हैं। यह परेशान करने वाली वास्तविकता केंद्र सरकार के भीतर राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी का एक स्पष्ट प्रतिबिंब है… आपके लिए भारतीय गोरखाओं को न्याय दिलाने का समय आ गया है।’

Read More: Indore News : आचार संहिता में FST टीम की बड़ी कारवाई, फॉर्च्यूनर कार से जब्त किए 56 लाख रुपए 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp