Devashish Jarariya resigned from the congress : भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को फिर एक बार बड़ा झटका लगा है। इस बार एक दलित नेता ने पार्टी को गहरी चोट दी है। दरअसल, देवाशीष जरारिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के युवा दलित चेहरे ने पार्टी छोड़ दी है।इतना ही नहीं देवाशीष जरारिया ने पार्टी नेताओं पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
बता दें कि देवाशीष जरारिया भिंड लोकसभा से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। जबकि वे 2019 लोकसभा में कांग्रेस के भिंड से प्रत्याशी थे।
Devashish Jarariya resigned from the congress देवाशीष जरारिया ने कहा है कि कांग्रेस में नेताओं ने मेरी राजनीतिक हत्या करने की जिम्मेदारी ले रखी है। कांग्रेस ने मुझे दूध में मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया है। भिंड से टिकट नहीं देने के बाद मुझे आज तक किसी नेता ने फोन तक नहीं लगाया।
उन्होंने कहा कि मुझे पिछले 5 साल से लगातार कहा गया भिंड से लोकसभा का टिकट दिया जाएगा। मैंने रात दिन मेहनत की लेकिन ग्रुपबाजी करके कांग्रेस ने ही कांग्रेस को निपटाया है।
कांग्रेस में जो भीतरघात करता है उसी को सबसे ज्यादा पूछा जाता है जो मेरे चरित्र में नहीं है। पार्टी ओबीसी और महिलाओं की बात करती है लेकिन टिकट नहीं दिए गए।