CEC Press Conference Live | CEC Press Conference Live: केंद्रीय चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता.. बताया, "मतदान में बनाया विश्व रिकॉर्ड'.. डालें गए 64 करोड़ वोट..

CEC Press Conference Live: केंद्रीय चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता.. बताया, “मतदान में बनाया विश्व रिकॉर्ड’.. डालें गए 64 करोड़ वोट..

यह पहला मौका है जब इतने प्रेस नोट जारी किए गए। आज हम पिछले 7 चरणों के सफर के बारे में बात करेंगे।

Edited By :  
Modified Date: June 3, 2024 / 12:49 PM IST
,
Published Date: June 3, 2024 12:49 pm IST

नई दिल्ली: कल मतगणना हैं ऐसे में इससे पहले आज केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली में एक प्रेसवार्ता का आयोजन का रहा हैं। केन्दीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमने पूरे चुनाव में ये कोशिश की महिलाओं को लेकर किसी भी नेता के मुंह से कोई ऐसी बात न निकले जो उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाए। किसी ने की भी तो उस पर सख्त एक्शन लिया। हमने 4 M की बात की थी। हम उस बारे में बात करेंगे। 31 करोड़ महिला वोटर हैं। ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है। हमें इन महिला वोटर्स को खड़े होकर सम्मान देना चाहिए।

CEC Press Conference Live

मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- 16 मार्च को हम मिले थे, अब चुनाव खत्म हो रहे हैं। इसलिए दोबारा मुलाकात हो रही है। इस बार हमने पहली बार 100 प्रेस नोट रिलीज किए हैं। यह पहला मौका है जब इतने प्रेस नोट जारी किए गए। आज हम पिछले 7 चरणों के सफर के बारे में बात करेंगे।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers