कैसरगंज: Kaiserganj BJP Candidate लोकसभा चुनाव के लिए जहां एक ओर दो चरणों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है तो दूसरी ओर भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों ने अब तक कई सीटों के लिए अभी भी उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर पाए हैं। इनमें रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज सहित कई चर्चित सीटें हैं, जहां अब तक उम्मीदवारों के नाम पर संशय बरकरार है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कैसरगंज सीट से भाजपा ने बृजभूषण सिंह की टिकट काट दी है और उनके बेटे करणभूषण सिंह को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है। करण सिंह का टिकट फाइनल होने के बाद पिता से आशीर्वाद लेते हुए वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
Kaiserganj BJP Candidate वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बृजभूषण शरण सिंह फोन पर किसी से बात कर रहे हैं और इसी दौरान उनके बेटे करणभूषण सिंह वहां आते हैं और पिता से आशीर्वाद लेते हैं। वहीं, उनके समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाए और बधाई दी। बता दें कि करण भूषण सिंह ने बुधवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में चार सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि करण भूषण सिंह का जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ था। करण भूषण सिंह के एक बेटी और एक बेटा है। वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार, करण भूषण विदेश से पढ़े लिखे हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं और वह पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसी खबर है कि करण भूषण तीन मई को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
पांचवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। नामांकन पत्र तीन मई को अपराहन तीन बजे तक दाखिल किए जा सकते है। कैसरगंज लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी नरेंद्र पांडेय ने नामांकन भी कर दिया है। वहीं भाजपा बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण सिंह को टिकट का कुछ ही देर में एलान कर सकती है।
टिकट कन्फर्म होने के बाद बृजभूषण के बेटे करण भूषण ने पिता के पैर छू कर आशीर्वाद लिया#BrijBhushanSharanSingh | #KaranBhushanSingh | #LokSabhaElections2024 | @b_bhushansharan | @KaranBhushanSi1 pic.twitter.com/A2FZ38xnDs
— IBC24 News (@IBC24News) May 2, 2024