CG Lok Sabha Election Result 2024: छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की प्रचंड जीत, जानें किस सीट पर कितना मिला वोट |CG Lok Sabha Election Result 2024
Home » Bastar-lok-sabha-chunav-2024
» BJP registered a landslide victory on 10 seats in Chhattisgarh, know how many votes were received on which seat
CG Lok Sabha Election Result 2024: छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की प्रचंड जीत, जानें किस सीट पर कितना मिला वोट
CG Lok Sabha Election Result 2024: छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की प्रचंड जीत, जानें किस सीट पर कितना मिला वोट
Edited By :
Bhavna SahuModified Date:
June 4, 2024 / 11:33 PM IST,
Published Date :
June 4, 2024/11:33 pm IST
CG Lok Sabha Election Result 2024: रायपुर। देश के लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन एक बार फिर से केंद्र में सत्ता काबिज करने जा रही है। यानी तीसरी बार भाजपा केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल कर ली है। बा दें कि 11 सीटों में से 10 सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया है तो वहीं, केवल एक ही सीट पर कांग्रेस को जीत मिल पाई। आइए देखें सभी सीटों का हाल…
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण में 19 अप्रैल को सिर्फ नक्सल प्रभावित बस्तर सीट पर मतदान हुआ। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को तीन सीटों- राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग हुई तो वहीं तीसरे और अंतिम चरण के में सात सीटों- सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोट डाले गए थे।