Big Picture with RKM | Who will win the Maharashtra Vidhansabha elections?

#BigPicturewithRKM: महाराष्ट्र में किसकी महा विजय?.. एकनाथ फिर बनेंगे नाथ या महाविकास अघाड़ी दोहराएगी लोकसभा चुनाव की कामयाबी? देखें चुनावों का बिग पिक्चर

Big Picture with RKM: दूसरे राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी भाजपा गठबंधन ने यहां महिलाओं, युवाओं और किसानों को केंद्र में रखा है। हमने कल झारखण्ड के चुनावी विश्लेषण में भी इसका जिक्र किया था जहां भाजपा अलायंस माटी, बेटी और रोटी को केंद्र में रखकर आदिवासी बहुल राज्य में आगे बढ़ रही है।

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 12:02 AM IST
,
Published Date: November 7, 2024 12:02 am IST

 

Big Picture with RKM: रायपुर। Big Picture with RKM: रायपुर। महाराष्ट्र की सियासत एक अलग ट्रेंड पर आगे बढ़ रही हैं। पिछले बार के चुनाव की स्थिति और मौजूदा सियासत में काफी बदलाव आ चुका है। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बंटवारे की राजनीति की झलक दिखाई पड़ती है। इसका उदहारण हम इस बात से ले सकते हैं कि मानों दो भाइयों के बीच विरासती दुकान का बंटवारा हो गया हो और अब दोनों ही भाई खुद के सामान और दुकान को असली बताने में जुटे हुए है। (Who will win the Maharashtra Vidhansabha elections?) पिछली बार हमने यहां तक देखा कि राज्य के जनता की सुबह सोकर जग पाती इससे पहले ही महाराष्ट्र ने नए मुख्यमंत्री ने शपथ ले लिया था। हालांकि इसके बाद परिस्थितियां बदली और फिर नए समीकरण तैयार हुए।

हालांकि तब महाराष्ट्र में चार प्रमुख पार्टियां थी। इनमे भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना शामिल थी। लेकिन इस बार भाजपा और कांग्रेस तो पुरानी ही स्थिति में हैं लेकिन एनसीपी और शिवसेना में दो फाड़ हो चुके है और दोनों ही खुद को पुरानी और विश्वसनीय दुकान बताने में जुटी हुई है। लेकिन आखिर में असली और नकली का फैसला तो राज्य की जनता यानि मतदाता ही करेगी।

Big Picture with RKM: बात करें भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन यानी महायुति की तो उन्होंने अपना संकल्प पत्र पहले जारी किया था। इस मेनिफेस्टो में देखा गया कि हरियाणा, एमपी और छत्तीसगढ़ के चुनावों में भाजपा ने जो रणनीति अपनाई थी उन्हीं चुनावी रणनीति के साथ महाराष्ट्र में भी भाजपा और उनकी गठबंधन आगे बढ़ रही है। दूसरे राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी भाजपा गठबंधन ने यहां महिलाओं, युवाओं और किसानों को केंद्र में रखा है। हमने कल झारखण्ड के चुनावी विश्लेषण में भी इसका जिक्र किया था जहां भाजपा अलायंस माटी, बेटी और रोटी को केंद्र में रखकर आदिवासी बहुल राज्य में आगे बढ़ रही है। महायुति गठबंधन के सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने शासन में लड़की बहिन योजना की शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने महिलाओं को 15 सौ रुपये दिए थे। लेकिन अब नए ऐलान में इस राशि को बढ़ाकर 21 सौ रुपये करने का वादा किया गया है। (Who will win the Maharashtra Vidhansabha elections?) इसके पीछे पार्टी की योजना 50 प्रतिशत मतदाताओं को सीधे तौर पर अपने पाले में करने का है। बीजेपी के इस रणनीति का फायदा भी दूसरे राज्यों में देखा गया है। महायुति का दूसरा वादा रोजगार से जुड़ा है। उन्होंने दावा किया है कि सत्ता में आने पर वह ढाई लाख महिलाओं को पुलिस में जगह देंगे यानी उनकी भर्तियां करेंगे।

इसी तरह के वादे किसानों के लिए भी किये गए हैं। महायुति ने कर्ज माफ़ी के साथ एमएसपी पर बीस प्रतिशत के अनुदान की बात कही गई है। साथ ही शेतकारी सम्मान राशि में भी तीन हजार के इजाफे की बात कही गई है।

Big Picture with RKM: बात युवाओं की करें तो इस मामले में महायुति के वादे चौंकाने वाले है। गठबंधन ने कहा है कि वह हर महीने राज्य के 25 लाख युवाओं को रोजगार देने के साथ ही हर महीने 10 हजार ट्यूशन फीस का भुगतान भी करेंगे। भाजपा गठबंधन ने अपने इन वादों से सीधे तौर पर युवाओं को साधने का प्रयास किया है। देखें महाराष्ट्र चुनाव का पूरा विश्लेषण..

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो