Arun Govil Latest News: अरुण गोविल का खुद के सियासी आगाज पर बयान.. कहा, 'कर रहा हूँ घर वापसी'.. | Arun Govil Meerut Lok Sabha Election 2024

Arun Govil Latest News: अरुण गोविल का खुद के सियासी आगाज पर बयान.. कहा, ‘कर रहा हूँ घर वापसी’..

Edited By :  
Modified Date: April 2, 2024 / 11:24 AM IST
,
Published Date: April 2, 2024 11:24 am IST

मेरठ: भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार अरुण गोविल ने मीडिया से बात की हैं। उन्होंने इस बातचीत में अपने चुनावी रणनीति का खुलासा किया हैं। अरुण गोविल ने कहा है कि, यह चुनाव ‘ उनके लिए एक नई पारी की शुरुआत। (Arun Govil Meerut Lok Sabha Election 2024) एएनआई से बात करते हुए कहा अनुभवी अभिनेता और भाजपा नेता ने कहा कि सीट से उनकी उम्मीदवारी उनके लिए ‘घर वापसी’ की तरह है।

UP Accident Latest News: हाईवा-ऑटो में भिड़ंत और फिर सड़क पर बिखर गई लाशें.. ख़ूनी हादसे में 5 की दर्दनाक मौत

उन्होंने आगे कहा “उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। यह मेरे लिए एक नई पारी की शुरुआत है। मैं रोमांचित हूं। लेकिन मैं शांत हूं, मुझे कहीं भी कोई समस्या नहीं दिख रही है। मुझे यह भी अच्छा लग रहा है कि यह घर वापसी जैसा है, क्योंकि मुझे यहां से उम्मीदवार बनाया गया है। मैं लोगों के लिए कुछ कर पाऊंगा,” अरुण गोविल ने कहा, ”राम जी ठीक करेंगे सब ((Arun Govil Meerut Lok Sabha Election 2024))। गोविल आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers