Bollywood Actor Govinda joins NDA
Actor Govinda meets CM Shinde ahead of Lok Sabha polls मुंबई। अभिनेता गोविंदा ने इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। शिवसेना सूत्रों ने बताया कि बैठक तीन-चार दिन पहले हुई थी।
वर्ष 2004 में गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर मुंबई-उत्तरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राम नाइक को हराया था। उन्होंने बाद में कांग्रेस छोड़ दी थी।
सीएम शिंदे और गोविंदा की मुलाकात के बाद से इस बात के अनुमान लगाए जा रहे हैं कि वह शिवसेना ज्वाइन करके शिंदे गुट से चुनाव लड़ सकते हैं।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)