भोपालः SarkarOnIBC24 दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर बीजेपी और आम-आदमी पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। आप नेता इसके विरोध में देशभर में रविवार को सामूहिक उपवास पर बैठे तो वहीं बीजेपी ने भी ‘शराब से शीश महल’ अभियान लॉन्च कर दिया। भोपाल में भी आप नेताओं ने प्रदर्शन किया और अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग की।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली की सियासत लगातार गरमाई हुई है। वहीं इसके विरोध में राजधानी भोपाल समेत आम आदमी पार्टी ने देश भर में सामूहिक उपवास किया। पार्टी के नेता भोपाल में और दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुबह उपवास के लिए पहुंचे। आम आदमी पार्टी की मांग है कि शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल को तुरंत रिहा किया जाए। पार्टी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- ”तानाशाही के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। आओ मिलकर देश के बेटे के लिए आवाज उठाएं।”
SarkarOnIBC24 वहीं बीजेपी ने भी पलटवार करने में देर नहीं की बीजेपी ने शराब से शीश महल’ कैंपेन लॉन्च कर दिया और केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की। बीजेपी ने इस प्रदर्शन में एक सेल्फी प्वॉइंट बनाया, जहां सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की शराब की बोतल के साथ फोटो लगाई गई। इसके साथ ही भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास की भी प्रदर्शनी लगाई है जहां बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री आवास के साथ सेल्फी लेते नजर आए। बीजेपी का आरोप है की जेल में बंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में भ्रष्टाचार के जरिए ये शीश महल खड़ा किया है।
दिल्ली की आप सरकार और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की तकरार जगजाहिर है। ये कोई आज-कल की बात नहीं है। लोकसभा चुनाव सिर पर है। ऐसे में केजरीवाल की गिरफ्तारी से इसने तूल पकड़ लिया है। लोकसभा चुनाव में मतदान अभी शुरू भी नहीं हुआ है। दूसरी ओर दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होनी है, जिसमें अभी काफी वक्त है ऐसे में इस तकरार के आगे भी जारी रहने के आसार है।