Home » Breaking-news » Today Live News & Updates 16th April 2024: Big encounter between police and Naxalites in Chhattisgarh before elections
Today Live News & Updates 16th April 2024 : पखांजुर। लोकसभा चुनाव नजदीक आते-आते प्रदेश में नक्सलियों की चहल कदमी तेजी से बढ़ने लगी है। बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों मों मतदान होने हैं। पहले चरण के मतदान को केवल दो दिन रह गए हैं। इसी बीच स्तर के कांकेर में जवानों की नक्सलियों से बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है, जिसमें दर्जनों नक्सली मारे गए हैं। वहीं 3 जवान घायल हो गए हैं।
ग्वालियर : Today Live News & Updates 16th April 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि ममता दीदी की सरकार में हमारी बहनें और माताएं सुरक्षित नहीं हैं।संदेशखाली की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। बंगाल की महिलाओं को टीएमसी नेताओं के हाथों अत्याचार सहना पड़ा। कभी अपने समृद्ध साहित्य और संस्कृति के लिए मशहूर बंगाल अब संदेशखाली के लिए बदनाम है।”” बंगाल और पूर्वी भारत के विकास के लिए हम लगातार मेहनत करते हैं। लेकिन, बंगाल की TMC सरकार ये कोशिश करती है कि मोदी की योजनाएं यहां के लोगों तक पहुंच न पाए। TMC की सरकार या तो केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को ठप्प कर देती है, या उस पर अपना स्टिकर लगा देती है।”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " बंगाल और पूर्वी भारत के विकास के लिए हम लगातार मेहनत करते हैं। लेकिन, बंगाल की TMC सरकार ये कोशिश करती है कि मोदी की योजनाएं यहां के लोगों तक पहुंच न पाए। TMC की सरकार या तो केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को ठप्प कर देती है, या उस… pic.twitter.com/fabyxQdeKs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम आज, यानी 16 अप्रैल, 2024 को घोषित कर दिया है। लिस्ट में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है।
Today Live News & Updates 16th April 2024: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रही हैं। वह 21 तारीख को छत्तीसगढ़ आएँगी। प्रियंका गांधी कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में राजनांदगांव और कांकेर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी। पीसीसी ने प्रियंका गांधी के अगवानी की तैयार शुरू कर दी है।
Adg विवेकानंद सिन्हा पहुंचे देवेंद्र नगर स्थिति अस्पताल.....
Adg एंटी नक्सल ऑपरेशन हैं विवेकानंद सिन्हा.....
Adg सिन्हा ने घायल जवानों से की मुलाकात
डॉक्टर से ले रहे घायलों की जानकारी
पखांजूर अपडेट-
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मामला
मारे गए 29 नक्सलियों के शवों को छोटेबैठिया लाया गया
वाहनों में भरकर नक्सलियों के शव को लाया गया
कांकेर
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में नक्सल संगठन को बड़ा झटका
25 लाख का इनामी सेंट्रल कमेटी मेंबर शंकर राव ढेर
टॉप कमांडर विजय रेड्डी को लेकर अब तक स्तिथि साफ नहीं
मारे गए नक्सलियों में विजय रेड्डी का शव होने की आशंका
विजय रेड्डी के मारे जाने की पुष्टि नहीं
29 नक्सलियों के शव की पहिचान के बाद चलेगा पता
सेंट्रल कमेटी का सदस्य विजय रेड्डी भी इसी इलाके में है सक्रिय
विजय रेड्डी के मारे जाने के बाद इलाके से नक्सल संगठन का हो जाएगा सफाया
छिंदवाड़ा के रोड शो में जनता के बीच अमित शाह...
अमित शाह का IBC 24 से खास बातचीत में बड़ा दावा.....
मप्र की सभी की सभी 29 सीटें बीजेपी जितने जा रही है...
जिस प्रकार का रोड शो आज मैने देखा है,अभूतपूर्व जन उत्साह देखा है,छिंदवाड़ा की जनता मोदी जी के साथ है.....
छिंदवाड़ा.....
देश के गृह मंत्री अमित शाह का IBC24 पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू....
छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता पर देश के गृह मंत्री अमित शाह का सिर्फ IBC 24 पर बयान.....
गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान....
हमारा नक्सलवाद के खिलाफ गंभीर अभियान चल रहा है..
नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है....
आने वाले समय में हम मोदी जी के नेतृत्व में हम नक्सलवाद को समाप्त करेंगे....
रायपुर ब्रेकिंग,
नक्सली मुठभेड़ को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा का पोस्ट,
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया पोस्ट,
लिखा- छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज की तारीख याद रखी जाएगी, जब हमारे सुरक्षा बल के जवानों ने कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में नक्सलियों की मांद में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए जबरदस्त मुठभेड़ में करीब 29 नक्सलियों को मार गिराया,
इसमें 25 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव के भी मारे जाने की खबर है,इसका पूरा श्रेय सुरक्षाबलों को जाता है, सभी को बधाई
बिगेस्ट ब्रेकिंग
नारायणपुर
- प्रतापपुर कमेटी का सफाया
- महाराष्ट्र, कांकेर, नारायणपुर तक था इनका आतंक
- बीएसएफ को बड़ी सफलता
- नक्सलियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
- 31 नक्सली रहते हैं एक कमेटी में, 29 मारे गए
कांकेर- पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर
3-4 दिन से मिल रहा था BSF को नक्सलियों का इनपुट
2 टीम BSF की है जिसमे 80 जवान और अधिकारी शामिल है
श्योपुर
मजदूर लेकर जा रहा ट्रेक्टर ट्रॉली पलटा
काली तलाई पर अनियंत्रित होकर पलटा
15 घायल 3 गंभीर घायल
सभी घायलो को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
दौलतपुरा से सेसईपुरा छोड़ने जा रहा था ट्रेक्टर
देहात ओर कराहल थाना क्षेत्र की सीमा पर हुआ हादसा
श्योपुर
मजदूर लेकर जा रहा ट्रेक्टर ट्रॉली पलटा
काली तलाई पर अनियंत्रित होकर पलटा
15 घायल 3 गंभीर घायल
सभी घायलो को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
दौलतपुरा से सेसईपुरा छोड़ने जा रहा था ट्रेक्टर
देहात ओर कराहल थाना क्षेत्र की सीमा पर हुआ हादसा
राम नवमी को लेकर शासन ने जारी किया आदेश.....
राम नवमी में प्रदेश भर में रहेगा शुष्क दिवस....
मांस और शराब की बिक्री पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध....
होटल के अलावा बार, क्लब ,रेस्तरां कहीं भी नहीं बिकेगी शराब
स्टार होटलों में शराब की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित
इंदौर ब्रेकिंग...बैकरी बाली गली में लगी भीषण आग
शॉट शर्किट से मकान में लगी आग फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद
दो टैंकर तो फायर ब्रिगेड मशीन से आग पर पाया काबू
घर में रखा लाखो का सामान जलकर हुआ खाक
तुकोगंज थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की विजय शर्मा से बात
फोन पर नक्सली मुठभेड़ के बारे में ली जानकारी
कांकेर अपडेट
29 नक्सली की मारे जाने की पुष्टि
बस्तर IG सुंदरराज पी ने की पुष्टि
ओडिशा: भुवनेश्वर में आज भगवान लिंगराज की पांच दिवसीय रुकुना रथ यात्रा शुरू हुई। इसमें भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए।
बेंगलुरू, कर्नाटक: राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने कहा, "संविधान को ख़त्म करने का काम हमने नहीं कांग्रेस ने किया है... संसद में प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार संविधान पर चर्चा की और हमारी सरकार ने बीआर अंबेडकर को सम्मान दिया..."
IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) ने 2024 के लिए भारत की विकास दर 6.8% और 2025 के लिए भारत की विकास दर 6.5% रहने का अनुमान जताया।
नागपुर (महाराष्ट्र): AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन एक तरफा चुनाव जीतेगा।"
ईसीआई ने मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी के खिलाफ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा की गई टिप्पणी के संबंध में उनको 16 अप्रैल को शाम 6:00 बजे से 48 घंटे के लिए कोई भी रैली, सार्वजनिक उपस्थिति या साक्षात्कार करने पर रोक लगा दी है।
जगदलपुर, बस्तर (छत्तीसगढ़): आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा, "कांकेर के छोटेबेठिया में मुठभेड़ स्थल से 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। काफी बड़ी मात्रा में एके 47 समेत कई हथियार मिले हैं। अभी मुठभेड़ जारी है। ऑपरेशन में 3 जवान घायल हो गए। वह खतरे से बाहर हैं उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर किया जा रहा है।...इसे इलाके के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियानों में से एक के रूप में देखा जा सकता है। वरिष्ठ नक्सली शंकर, ललिता, राजू की मौजूदगी की सूचना के बाद ऑपरेशन चलाया गया।"
छत्तीसगढ़ | कांकेर में मुठभेड़ के दौरान 18 सीपीआई माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं: बीएसएफ घटनास्थल से 7 nos AK सीरीज राइफल और 3 nos लाइट मशीन गन बरामद की गई हैं। ईओएफ के दौरान, एक बीएसएफ कर्मी के पैर में गोली लगी और अब वह खतरे से बाहर है: बीएसएफ
एलएमजी और AK 47 जैसे कई हथियार बरामद होने की सूचना ,
सुरक्षाकर्मी और नक्सलियों के भुठभेड़ में मारे गए 18 नक्सली
जिनकी हालत खतरे से बाहर है ,
पटना (बिहार): राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "डॉ. बीआर अंबेडकर का संविधान देश का सबसे पवित्र किताब है और उस पवित्र किताब को खत्म करने के लिए बीजेपी के सभी लोग खुलेआम बोल रहे हैं कि जब पीएम मोदी को प्रचंड बहुमत मिलेगा तो संविधान को खत्म किया जाएगा। इस पर पीएम मोदी क्यों नहीं बोल रहे हैं? क्यों कार्रवाई नहीं कर रहे हैं? पीएम मोदी नौकरी और गरीबी पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?...आप 10 साल पीएम रहें तो आपने क्या किया ये बताए?"
दिनांक 16.04.2024 के लगभग 13:30-14:00 बजे जिला कांकेर के थाना छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल (थाना छोटेबेटिया लगभग 14-15 किमी. पूर्व दिशा) में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
◾मुठभेड में कई नक्सलियों के मारे जाने तथा भारी मात्रा में हथियार बरामद की प्रबल संभावना है।
◾क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है ।
◾मुठभेड़ में 03 जवान घायल हो गये हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है l
◼️घायल जवानों को बेहतर उपचार हेतु आवश्यक इंतजाम किया जा रहा है।
◼️विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जायेगी।
तिरुवन्नमलाई (तमिलनाडु) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रोड शो किया।
छत्तीसगढ़ | कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में कम से कम 8 नक्सली मारे गए हैं: कांकेर पुलिस
छत्तीसगढ़ | कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक और सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के जंगल क्षेत्र में मुठभेड़ चल रही है: आईजी बस्तर पी सुंदरराज अब तक कुल तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो चुके हैं।
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में 3 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। दीपिका पांडे सिंह गोड्डा से चुनाव लड़ेंगी कृष्णा नंद त्रिपाठी चतरा से चुनाव लड़ेंगी अनुपमा सिंह धनबाद से चुनाव लड़ेंगी
गुजरात | पालनपुर, बनासकांठा: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "कांग्रेस उन पार्टियों के साथ समझौता करने को तैयार हो रही है जिनके पास राज्यों में केवल 1 या 2 सीटें हैं, उनकी स्थिति इतनी खराब हो गई है क्योंकि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर था। वे हमेशा 'गरीबी हटाओ' का नारा लेकर लोगों के सामने जाते थे, लेकिन गरीबों से उनका कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने किसानों और उनके हित के बारे में बहुत सारी बातें कीं, लेकिन कभी उन्होंने किसानों को नजदीक से नहीं देखा..."
मुंबई: अभिनेता सलमान खान से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैंने सलमान खान से मुलाकात की है और मैंने उनसे कहा है कि पूरी सरकार उनके साथ है...कल दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया है...उनसे पूछताछ की जाएगी। जो भी इसमें शामिल है, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," ममता दीदी की सरकार में हमारी बहनें और माताएं सुरक्षित नहीं हैं।संदेशखाली की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। बंगाल की महिलाओं को टीएमसी नेताओं के हाथों अत्याचार सहना पड़ा।कभी अपने समृद्ध साहित्य और संस्कृति के लिए मशहूर बंगाल अब संदेशखाली के लिए बदनाम है।"
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने तमिलनाडु के पेरम्बलूर में रोड शो किया।
#WATCH भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने तमिलनाडु के पेरम्बलूर में रोड शो किया। pic.twitter.com/Wy978kUWdt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " बंगाल और पूर्वी भारत के विकास के लिए हम लगातार मेहनत करते हैं। लेकिन, बंगाल की TMC सरकार ये कोशिश करती है कि मोदी की योजनाएं यहां के लोगों तक पहुंच न पाए। TMC की सरकार या तो केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को ठप्प कर देती है, या उस पर अपना स्टिकर लगा देती है।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " बंगाल और पूर्वी भारत के विकास के लिए हम लगातार मेहनत करते हैं। लेकिन, बंगाल की TMC सरकार ये कोशिश करती है कि मोदी की योजनाएं यहां के लोगों तक पहुंच न पाए। TMC की सरकार या तो केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को ठप्प कर देती है, या उस… pic.twitter.com/fabyxQdeKs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
पखांजुर-अपडेट
बस्तर के कांकेर में जवानों की नक्सलियों से बड़ी मुठभेड़
कांकेर के छोटेबैठिया थाना के कलपर के जंगल में मुठभेड़
मुठभेड़ में डबल डिजिट में नक्सलियों के मारे जाने की खबर
मुठभेड़ में 8 से 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
एक AK-47 समेत इंसास रायफल भी हुआ मौके से बरामद
मुठभेड़ में BFS के इंस्पेक्टर समेत दो जवान भी घायल हुए
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई
एसपी इंद्रा कल्याण ऐलेसेला ने की मुठभेड़ की पुष्टि
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अभिनेता सलमान खान के आवास पहुंचे।
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अभिनेता सलमान खान के आवास पहुंचे। pic.twitter.com/y2kCZ7ayKo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
#LokSabhaElections2024 AAP ने गुजरात के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। सूची में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन, राघव चड्ढा और अन्य नेता शामिल हैं। AAP सांसद संजय सिंह, दिल्ली के मंत्री एस गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत भी स्टार प्रचारक होंगे।
महू-
अंबा चंदन गांव पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट
3 लोग झुलसे, 2 की हालत गंभीर
घायलों को इंदौर किया रेफर
फैक्ट्री संचालक का नाम सादिक खान
पुलिस की टीम मौके पर
सिमरोल रोड पर अंबा चंदन गांव की घटना
शामली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कल राम नवमी है...कल भगवान राम का जन्मदिन है...500 वर्षों तक उनकी जन्मभूमि पर भगवान राम का जन्म उत्सव मनाने से हमें वंचित रखा गया...अब रामलला का भव्य मंदिर बन गया है...हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली हैं कि हमने अयोध्या में 500 वर्षों के बाद रामलला को विराजमान होते हुए देखा है..."
शामली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कल राम नवमी है...कल भगवान राम का जन्मदिन है...500 वर्षों तक उनकी जन्मभूमि पर भगवान राम का जन्म उत्सव मनाने से हमें वंचित रखा गया...अब रामलला का भव्य मंदिर बन गया है...हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली हैं कि हमने अयोध्या में 500… pic.twitter.com/Wu384KTdWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
कोयंबटूर, तमिलनाडु: डीएमके ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र (कोवई राइजिंग) जारी किया। घोषणापत्र के संकेत इस प्रकार हैं:
दुबई और सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय केंद्रों के लिए नई उड़ान सेवाएं।
कोवई से मेमू ट्रेनें।
विलंकुरिची योजना सड़क।
चेन्नई, कोवई और थूथुकुडी के बीच एक समर्पित माल गलियारा स्थापित किया जाएगा।
मेट्टुपालयम-सत्यमंगलम-गोबिचेट्टीपलायम-इरोड तक एक ब्रॉड-गेज रेलवे परियोजना पूरी की जाएगी।
कोयंबटूर मेट्रो रेल परियोजना में तेजी लाई जाएगी और चरण-1 को समयबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा।
सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल): मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सार्वजनिक सभा में लोगों के साथ नृत्य किया और ढोल बजाया।
#WATCH सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल): मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सार्वजनिक सभा में लोगों के साथ नृत्य किया और ढोल बजाया। pic.twitter.com/6RkmYD1sFl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
इंदौर-- इंदौर से बड़ी खबर
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्रों ने एक साथ सामूहिक आत्महत्या के लिए डीन को लिखा पत्र
एमबीबीएस सर्जरी फाइनल ईयर के 41 छात्र प्रेक्टिकल में हुए थे फेल
170 छात्रों में से 41 छात्र प्रैक्टिकल में हुए थे फेल
छात्रों ने त्रुटि का क्लर्क पर लगाए था आरोप
इंटरनल एग्जामिनर की गलती की बात आ रही है सामने
20 अप्रैल 2024 तक छात्रों का रिजल्ट में नहीं किया गया सुधार तो छात्र कर लेंगे सामूहिक आत्महत्या
डीन को लिखा पत्र एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप
छात्रों ने कहा इसकी जिम्मेदारी सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ अरविंद शुक्ला की होगी
27 मार्च को आया था परीक्षा परिणाम
लोरमी
यूपीएससी में लोरमी के प्रीतेश सिंह राजपूत का चयन
आल इंडिया रैंक 697
वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर हैं पदस्थ
पहले ही प्रयास में मिली सफलता
जांजगीर-
बसपा प्रत्याशी रोहित डहरिया ने भरा नामांकन
रैली निकालकर भरा नामांकन,
बसपा के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
यूपीएससी 2023 के परिणाम जारी
जशपुर की रश्मि पैकरा को मिला 881 रैंक लगा है
रायपुर के अभिषेक डांगे का रैंक 452 लगा है
शिवपुरी-
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया नॉमिनेशन फाइल
सीएमएस डॉक्टर मोहन यादव
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा साथ में मौजूद।
मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के बदले गए डीन
प्रदेश के 18 मेडिकल कॉलेज के बदले गए डीन
डॉ कविता एन सिंह होंगी जीएमसी की नई डीन
रामलीला मैदान में सीएम विष्णुदेव साय का उद्बोधन शुरू।
सीएम ने सभी को नवरात्रि की बधाई दी। मैं यही कहने आया हूं। लोकसभा चुनाव बड़ा महत्वपूर्ण चुनाव है। पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना है।
दतिया,
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने
कचरे के ढेर में मिली सरकारी सप्लाई की दवाएं
मरीज दवाओं के लिए परेशान और
कचरे के ढेर में फेंकी जा रही हैं दवाएं
कचरे में फेंकी दवाओं की एक्सपायरी वर्ष दिसंबर 24 और 2025
स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल
प्रभारी सी एम एच ओ ने कहा कि जाँच चल रही है
रीवा
टायर की दुकान सहित होटल की दुकान में लगी आग
आग लगने से दोनो जगह का सामन जलकर खाक
आग लगने का कारण अज्ञात
कलवारी गांव की घटना
वायनाड: ANI को दिए इंटरव्यू में इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के जवाब पर राहुल गांधी ने कहा, "ये नरेंद्र मोदी का आइडिया था। वे कहते हैं कि राजनीति में पारदर्शिता लाने के लिए ऐसा किया गया था। अगर ये पारदर्शिता लाने के लिए किया गया तो इसमें नाम क्यों छुपे थे? जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डेटा सामने आना चाहिए, इसे कौन रोक रहा था? क्यों रोक रहा था?...ये हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी हफ्ते बाजी की योजना है..."
#WATCH वायनाड: ANI को दिए इंटरव्यू में इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के जवाब पर राहुल गांधी ने कहा, "ये नरेंद्र मोदी का आइडिया था। वे कहते हैं कि राजनीति में पारदर्शिता लाने के लिए ऐसा किया गया था। अगर ये पारदर्शिता लाने के लिए किया गया तो इसमें नाम क्यों छुपे थे? जब… pic.twitter.com/kok01kmNaQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
कोरबा-
बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेनामांकन पत्र जमा करने पहुंची
अष्टमी के शुभ मुहूर्त में नामांकन जमा करने पहुंची
सीएम विष्णुदेव साय के साथ दूसरा नामांकन पत्र 18 तारीख को करेंगी दाखिल
कांग्रेस के द्वारा 5 सीट जीतने के दावे पर किया पलटवार
बीजेपी लोस प्रत्याशी सरोज पांडे का बयान
सपने देखने से किसको किसने रोका है सपने देखते रहे कांग्रेस
विकास और भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रमुख है कोरबा में
भोपाल
गांधी मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टर्स की सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी मामलें ने पकड़ा तूल
GMC की गुमनाम चिट्ठी पर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन करेगा जाँच
मामले की जाँच के लिए फ़ाइमा ने कमेंटी का गठन किया ..
मामले को गंभीरता से लिया
जिस तरह का ये लेटर आया है इसकी हम कड़ी निंदा करते है
सबसे पहले लेटर की जाँच की जाएगी की इसमें कितनी सच्चाई है..
हमारी ओर से सभी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है,कोई भी उस पर संपर्क कर सकता है...
हरियाणा: गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में भीषण आग लग गई, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH हरियाणा: गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में भीषण आग लग गई, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/emdRNHoTZr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
चुनाव की इस बेला में छिंदवाड़ा से कमल खिलने वाला है: मुख्यमंत्री डॉ यादव
हम सब का सौभाग्य है,आज गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आने वाले हैं....
छिंदवाड़ा से लगातार हमें एक के बाद एक अच्छे समाचार मिल रहे हैं......
चुनाव की इस बेला में छिंदवाड़ा से कमल खिलने वाला है...
हम सब भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते से और भाजपा की सारे जवाबदार पदाधिकारी वहाँ भी लगे हैं....
और उन्नीस के निर्वाचन को लेकर के एक नया दौर आया है. मध्य प्रदेश की धरती पर यशस्वी गृहमंत्री जी का स्वागत है...
हटा-
RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत जी पहुंचे कुंडलपुर
बड़े बाबा के दर्शन किये,मन्दिर का जायजा लिया ,
दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, सुधा मलैय ने किया स्वागत
आरएसएस पदाधिकारियों ने किया स्वागत
शिवपुरी पहुंचने के 5 किलोमीटर पहले से पूरा जाम
उमड़ा गुना - shivpuri- अशोकनगर का जन सैलाब
राजस्थान: केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल कहते हैं, ''हमें यह सोचने की ज़रूरत नहीं है कि विपक्ष क्या कहता है. इस बार बीजेपी 370 सीटें जीतेगी और एनडीए 400 सीटें जीतेगी.'' उनका (राहुल गांधी) मिशन 40 सीटों को पार करना है, हमारा मिशन 400 सीटों को पार करना है।”
#WATCH | Rajasthan: Union Minister and BJP candidate from Bikaner Lok Sabha seat, Arjun Ram Meghwal says, "We don't have to think about what the opposition says. This time, the BJP will win 370 seats, and the NDA will win 400 seats. Their (Rahul Gandhi's) mission is to cross 40… pic.twitter.com/ICJkS2OaEa
— ANI (@ANI) April 16, 2024
कोरबा
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत पहुंची नामांकन दाखिल करने
पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मौजूद
बैतूल
6 वर्षीय मासूम की गला रेत कर हत्या
गेंदा चौक का रहने वाला था मासूम
क्रिशचन कालोनी के पास मिला शव
पुलिस ने एक युवक को अभिरक्षा में लिया
गंज थाना क्षेत्र का मामला
कवर्धा
ग्रामीणों ने की युवक पीट-पीट कर हत्या
ग्रामीणों ने चोरी के शक में की हत्या
युवक के शरीर पर चोट के निशान
पुलिस और डॉग स्कॉयड की टीम मौके पर पहुंची
कुकदूर थाना के दमगढ़ गांव की घटना
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस गिरफ्त में सीरियल चैन-स्नैचर
गणगौर माता पूजन करने जा रही महिलाओं के साथ की थी चैनल लूट
पता पूछने के बहाने महिलाओं की चेन चुराने वाला बदमाश पुलिस की गिरफ्त में
भंवरकुआ और राऊ थाना दिया घटना को अंजाम...
बदमाश की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरा में हुई थी कैद...
सीसीटीवी आधार पर पुलिस ने किया बदमाश को गिरफ्तार
आरोपी हितेश पंजाबी से पूछताछ जारी।
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस मामले की जांच में जुटी...
बुरहानपुर- आशादेवी मंदिर पर मधुमक्खियों का हमला
हमले में एक ही परिवार के सात लोग घायल
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
निबोला थाना क्षेत्र की घटना
दिल्ली-
पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों के मामले में सुनवाई
मामले में पतंजलि ने SC से मांगी माफी
रामदेव को आज भी SC से नहीं मिली माफी
23 अप्रैल को फिर पेश होंगे बाबा रामदेव
रायपुर ब्रेकिंग ,
लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति पर सीएम विष्णुदेव साय ने कसा तंज,
कहा - चुनाव लड़ रहे हैं तो प्रचार तो कर ही रहे हैं,उतना हम उन्हे नहीं देखते,लेकिन उनकी हालत खराब है,
कल हम दुर्ग गए थे,
विजय बघेल हमारे लोकप्रिय प्रत्याशी है उनके नामांकन के लिए,
वहां उनकी भाभी सीमा बघेल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई,
ये तो कांग्रेस की स्थिति है
जांजगीर- डॉ शिवकुमार डहरिया पहुंचे नामांकन दाखिल करने
नहरिया बाबा मंदिर में दर्शन करने पहुंचे डॉ शिवकुमार डहरिया
18 अप्रेल को रैली के साथ भी करेंगे नामांकन दाखिल
जांजगीर चांपा से लोस प्रत्याशी है डॉ शिवकुमार डहरिया
बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशी की 12वी सूची जारी की
यूपी में दो सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित
फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह प्रत्याशी बनाए गए
देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी प्रत्याशी घोषित
रायपुर
रामनवमी पर कल बीजेपी का प्रदेशभर में कार्यक्रम, मामले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान कहा
इस रामनवमी में प्रभु श्रीराम अपने निवास में होंगे
पांच सौ सालों के संघर्ष के बाद यह क्षण आया है
दूसरे राष्ट्र नहीं बल्कि अपने ही देश में मंदिर बनने में पांच सौ साल लगे
पूरे देश में इसे लेकर उत्साह का वातावरण
सभी अपने अपने ढंग से रामनवमी का उत्सव मनाएंगे
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की। जगदीप सिंह काका बराड़ फिरोजपुर से, अमनशेर सिंह (शेरी कलसी) गुरदासपुर से, पवन कुमार टीनू जालंधर से और अशोक पाराशर पप्पी लुधियाना से चुनाव लड़ेंगे।
रायपुर
बस्तर में तीन दिनों बाद होने वाले मतदान को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा
बस्तर में चुनौतियां बहुत है
बस्तर इस बार बदला हुआ है
हर चुनाव से पहले नक्सली घटनाओ को अंजाम देते थे
इस बार ऐसा नहीं हुआ
चुनौती के बीच भाजपा के कार्यकर्ता लोगों के बीच पहुंच रहे
रायपुर
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कार्टून वार
मामले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान -
मोदी की मर्जी नहीं सबका साथ सबका विकास नारा हैं
राहुल गांधी बताएं आखिर वे चाहते क्या हैं
समाज में संघर्ष उत्पन्न हो, ऐसा राहुल गांधी चाहते हैं
कांग्रेस हमेशा अपने विचारों को समाज पर थोपती रही है
राहुल गांधी की बातों पर अब लोग विश्वास नहीं करते
गुना : ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हनुमान टेकरी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा
मैंने जनसेवा का पथ अपनाने का संकल्प लिया है
टेकरी सरकार का आशीर्वाद मुझे आगे बढ़ाने में प्रफुल्लित करेगा
140 करोड़ जनता को अगर विश्वास है तो नरेंद्र मोदी पर
मोदी जो गारंटी देते हैं,उसे पूरा करने की गारंटी देते हैं
जम्मू-कश्मीर-
झेलम नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा
4 लोगों के शव मिले, 3 को सुरक्षित बचाया
कई लोगों के डूबने की आशंका, रेस्क्यू जारी
नाव में 12 से अधिक लोग थे सवार
10-12 स्कूली छात्रों सहित कई यात्री थे सवार
कोयला परिवहन घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर फैसला आज...पीएमएलए कोर्ट ने जमानत याचिका पर दोनो पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसला रखा है सुरक्षित....सुप्रीम कोर्ट से जमानत खारिज होने के 4 माह बाद पहली बार निचली अदालत में लगी है जमानत याचिका
एक साल से जेल में बंद है सौम्या चैरसिया....देर शाम तक आयेगा फैसला...
सूरजपुर
मस्जिद के मौलाना पर दुष्कर्म का आरोप
घर में अकेली महिला से किया दुष्कर्म
पुलिस को बताने पर जान से मारने की दी धमकी
कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला
आरोपी मौलाना फरार
पुलिस मौलाना की तलाश में जुटी
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-BJP के बीच कार्टून वार
कांग्रेस ने मोदी और राहुल गांधी का बनाया कार्टून
'मेरी मर्जी' थीम पर कांग्रेस ने बनाया कार्टून
कांग्रेस ने मोदी को लिखा 'तेरी मर्जी नहीं चलेगी'
हाईकोर्ट बिलासपुर में राइस स्कैम मामले में एसीबी और ईडी को नोटिस जारी... तत्कालीन मार्कफेड एमडी मनोज सोनी ने एसीबी की एफआईआर और ईडी की ECIR से अंतरिम राहत की लगाई है याचिका.... 23 अप्रैल को अंतरिम राहत पर HC में होगी सुनवाई...
सुकमा
दूसरे हेलीकॉप्टर से मतदान दलों को वापिस भेजने का सिलसिला हुआ शुरू
आज करीब 27 मतदान दलों को भेजा जाएगा
सुबह भेजे गए हेलीकॉप्टर में आई थी तकनीकी खराबी
तकनीकी खराबी के चलते मतदान दलों को लेकर हेलीकॉप्टर वापिस लौटा था
जिले में नक्सल प्रभावित इलाके के 42 मतदान केंद्रों को किया गया हैं शिफ्ट
BJP के संकल्प पत्र बोले जीतू पटवारी
BJP के घोषणा पत्र कि अगर कांग्रेस के घोषणा पत्र से मूल्यांकन करें तो BJP ग़रीब करकर जनता को आटा देना चाहती है पर कांग्रेस नौकरी
कांग्रेस का घोषणा पत्र ऐसा है कि उससे देस आत्मनिर्भर बने, देश में रोज़गार के अवसर बढ़े
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान
कमलनाथ के ठिकानों पर प्रशासन की दबिश को लेकर बोले पटवारी
छिंदवाड़ा में जो भारतीय जनता पार्टी हार रही है ये उनके डर को दिखाता है
मध्य प्रदेश में पूरी BJP धन बल का किस तरीक़े से उपयोग कर रही है यह जग ज़ाहिर है
हमारे अकाउंट ब्लॉक हो गए थे…हमारे पास धन की कमी है
पहले विधायक और फिर कमलनाथ के घर प्रशासन का चार घंटे रहना ये लोकतंत्र में कुठाराघात है
अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर बोले
अमित शाह विधानसभा चुनाव के पहले भी आए थे
उन्होंने प्रदेश की जनता से वादे किए थे
आज अमित शाह को जवाब देना पड़ेगा कि इन वादों का क्या हुआ
अमित शाह ने जो जनता को गुमराह करने की बात कही थी आज उसका जवाब अमित शाह को देना पड़ेगा...
सिंगरौली
युवकों का स्मैक पीते वीडियो वायरल
राम पुरवा गांव का बताया जा रहा वीडियो
स्थनीय युवक सुनील शाह बेचता है स्मैक
लंबे समय से स्मैक की हो रही बिक्री
बरगांवा थाना क्षेत्र का मामला
रामानुजगंज
देर रात हांथी ने किया हाईवे जाम
राहगीर हुए परेशान,घंटों लगा रहा लंबा जाम
वन विभाग ने हांथी को खदेड़ा
रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के कंचननगर गांव का मामला
नारायणपुर
हेलीकॉप्टर से मतदान दलों को भेजना शुरू
33 मतदान दलों को किया जाएगा रवाना
नक्सल प्रभावित बूथों पर तीन दिन पहले भेजा जा रहा
मुख्यमंत्री आज गुना और छिंदवाड़ा प्रचार पर
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ छिंदवाड़ा में करेंगे रोड़ शो
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अप्रैल को गुना, शिवपुरी एवं छिंदवाडा जिले के प्रवास पर रहेंगे...
सुकमा
मतदान दलों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर वापिस हेलीपैड पहुंचा
तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर बीच रास्ते से वापिस लौटा
हेलीकॉप्टर में मतदान दल था मौजूद
जिले में तीन दिन पहले मतदान दलों को भेजा जा रहा
नक्सल प्रभावित इलाका होने के चलते सुरक्षा कारणों से भेजा जा रहा
जिले में 42 मतदान केंद्र को किया गया हैं शिफ्ट
इंदौर: प्रिंसेस स्टेट कालोनी में प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी..
फेनी कंस्ट्रक्शन और विटेक मार्कोंन प्रा. लि कंपनी बनाई कंपनी..
भू माफिया ने की करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी
प्लाट बेचने के बाद नहीं दिए गए पजेशन
भू माफिया अरुण डागरिया महेंद्र जैन अतुल सुराना पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज...
लसुड़िया थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
इंदौर: स्वच्छ शहर में शर्मशार कर देने वाली करतूत..
सात साल की मासूम से दुष्कर्म..
आरोपी त्रिभुवन को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
सिरपुर तालाब में बच्ची के साथ घिनौनी हरकत..
दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज..
चंदन नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
इंदौर: मचान रेस्त्रा में आग जनी के बाद जागा प्रशासन
बिल्डिंगों की छत पर होटल रेस्त्रां के फायर सेफ्टी के होगी जांच..
प्रशासन ने फायर सेफ्टी को लेकर सभी होटल रेस्त्रां को जारी किए नोटिस
एफएसएल और बिजली विभाग की टीम ने जांच पाया नही थी रेस्त्रां में फायर सेफ्टी...
बिल्डिंग संचालक पर भी होगी कार्यवाही..
हाइड्राइड बिल्डिंग में पहले भी हो चुके हैं आगजनि के हादसे...
इंदौर::
भोपाल से इंदौर के बीच बना ग्रीन कॉरिडोर...
सागर जिले के शिक्षक हरिशंकर धीमौले को डॉक्टरों ने किया ब्रेन डेड घोषित..
शिक्षक के परिजनों ने दी अंग दान करने की अनुमति
ट्रैफिक के लिए कोई बाधा ना हो इसके लिए बना भोपाल से इंदौर तक का ग्रीन कॉरिडोर
शिक्षक की किडनी इंदौर चोइथराम अस्पताल भिजवाई...
इंदौर: 20 साल से फरार दोहरे हत्याकांड मामले में आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र में रहकर नाम बदलकर काट रहा था फरारी..
आरोपी कमल शर्मा नंदूरबार महाराष्ट्र में करता था कारपेंटरी का काम..
जमीन विवाद में भय्यू सालवी और दिलीप को उतारा था मौत के घाट...
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्रवाई
ग्वालियर:
CCF पर जुर्माना
हाई कोर्ट ने मुख्य वन संरक्षक पर जुर्माना लगाया।
वनरक्षक की पेंशन का मामला
वनरक्षक चोखेलाल शर्मा की पेंशन याचिका पर सुनवाई हुई
चोखेलाल शर्मा की पत्नी कमला बाई ने पेंशन के लिए लगाई है याचिका
वन विभाग द्वारा सर्विस रिकॉर्ड पेश नहीं करने पर हाई कोर्ट नाराज
कोर्ट में मुख्य वन संरक्षक ने कहा- हमारे पास सर्विस रिकॉर्ड नहीं है।
हाई कोर्ट ने मुख्य वन संरक्षक पर 10000 का जुर्मला लगाया
हाई कोर्ट ने चोखेलाल शर्मा की पत्नी को नियमानुसार पेंशन देने का आदेश दिया।
दिल्ली-
VVPAT वेरिफिकेशन केस की सुनवाई आज
EVM वोटों से 100% क्रॉस चेकिंग की मांग
सुप्रीम कोर्ट में होगी मामले में सुनवाई
SC ने 1 अप्रैल को EC से जवाब मांगा था
केरल-
केरल में राहुल गांधी के चुनाव प्रचार का दूसरा दिन
आज वायनाड के कलपेट्टा में करेंगे चुनावी रैली
छिंदवाड़ा- गृहमंत्री अमित शाह का दौरा
शाम 6.20 बजे में छिंदवाड़ा पहुंचेंगे शाह
शाम 6.30 बजे रोड शो करेंगे अमित शाह
फव्वारा चौक से बड़ी माता मंदिर तक करेंगे रोड शो
निजी होटल में रात्रि विश्राम करेंगे शाह
मुंबई-
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामला
मुंबई क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दोनों शूटरों को गुजरात से किया गया गिरफ्तार
गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर की थी 4-5 राउंड फायरिंग