White Beard Treatment and Solution | How to make white Beard hair black naturally?

White Beard Treatment and Solution: जवानी में आपकी दाढ़ी भी हो रही है सफ़ेद? तो हो जाये सावधान, फ़ौरन अपनाएं ये उपचार वरना..

White Beard Treatment and Solution आलू के छिलके में मौजूद स्टार्च की मात्रा आपके बालों से अतिरिक्त ऑयल को सोखने का काम करती है।

Edited By :  
Modified Date: October 1, 2024 / 11:16 PM IST
,
Published Date: October 1, 2024 11:16 pm IST

मुंबई: इन दिनों दाढ़ी रखना हर युवा के लिए एक फैशन सा बन गया है और यही कारण है कि आजकल कम उम्र में ही लोग दाढ़ी रखने लगे हैं। इन दिनों दाढ़ी ट्रेंड में है लेकिन इनका ख्याल रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है। लेकिन क्या होता है कि दाढ़ी के बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं, जिस कारण लोगों को दाढ़ी साफ तक करने पड़ जाती है। (White Beard Treatment and Solution) अगर आप भी बीयर्ड रखने के शौकीन है और आपके बाल सफेद हो गए हैं तो आपको ये देसी नुस्खे आजमाने चाहिए, जो आपके बालों को काला बनाने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं 5 बेस्ट देसी नुस्खे।

How to make white Beard hair black naturally?

पीरियड्स की सटीक जानकारी के लिये ‘पीरियड-ट्रैकिंग’ ऐप, जानें कितना किया जा सकता है भरोसा?

1-प्याज का रस बनाकर लगाएं

  • यह बालों को काला बनाने का सबसे आसान तरीका है, जिसका इस्तेमाल आपको बालों को बहुत ही कम समय के अंदर काला बना सकता है।
  • इस नुस्खे के लिए आपको केवल प्याज की जरूरत होती है।
  • आप प्याज की ग्रेवी बना लें और इसके पल्प को बालों पर लगाएं।
  • आपको बालों पर पल्प नहीं लगाना है तो आप प्याज का रस निकाल कर भी बालों पर स्प्रे कर सकते हैं।
  • इससे आपको बालों को काला बनाने में मदद मिलेगी।

2-आलू का छिलका

  • आलू के छिलके में मौजूद स्टार्च की मात्रा आपके बालों से अतिरिक्त ऑयल को सोखने का काम करती है।
  • आलू के छिलके के इस्तेमाल से डैंड्रफ और बाल सफेद होने की समस्या नहीं होती है।
  • आप इस नुस्खे के लिए आलू के छिलकों को (White Beard Treatment and Solution) गर्म पानी मे 15 मिनट तक उबाल लें।
  • इस पानी को छान ले और ठंडा होने दे।
  • इस पानी से बालों और स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दे।
  • 1 घंटे बाद ठंडे पानी से बालं को धो लें।

3- मेहंदी और नील पत्ती का करें इस्तेमाल

  • मेहंदी और नील के पत्ती को बालों पर लगाने से एक बार में ही बालों को काला बनाने में मदद मिलती है।
  • इस नुस्खे के लिए एक कांच के प्याले में दो चम्मच मेहंदी डाल कर थोड़ा पानी मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को 12 घंटे के लिए ढककर छोड़ दें।
  • अब इसमें चार चम्मच नील पत्ती का पाउडर मिला लें और हल्का गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब आप अपने बालों पर किसी ब्रश या फिर हाथों से (White Beard Treatment and Solution) मेहंदी लगाएं और 2 घंटे बाद पानी से धो लें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers