Tulsi Puja Wishes 2024: हिंदू धर्म में तीज-त्योहारो को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिनका अपना-अलग महत्व होता है। वहीं अब दिवाली का त्योहार खत्म हो चुका है और ऐसे में कुछ दिनों बाद तुलसी पूजा जिसे देवउठनी एकादशी भी कहा जात है आने वाली है ।हिंदू धर्म में इसे देवोत्थान एकदशी के नाम से भी जाना जाता है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली देवउठनी एकादशी मां लक्ष्मी और श्रीहरि विष्णु को प्रसन्न करने के लिए श्रेष्ठ दिन माना जाता है, इसके प्रभाव से बड़े से बड़ा पाप भी क्षण मात्र में ही नष्ट हो जाता है। वहीं इस साल तुलसी पूजा 12 नवंबर को मनाया जाएगा। इस पावन पर्व की शुभकामनाएं देने के लिए लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं। तो आप भी इस पावन दिन के अवसर पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश और दें इस शुभ दिन की बधाई।
1. तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे,
सज गई उनकी जोड़ी.
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए,
जल्दी ले के आओ पिया डोली.
तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं.
2. गन्ने के मंडप सजायेंगे हम
विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम
आप भी होना खुशियों में शामिल
तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं
3.आज तुलसी विवाह के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ
यह पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, नई उमंग लेकर आये
सम्पूर्ण संसार में खुशहाली हो एवं हर परिवार में सुख-समृद्धि का वातावरण हो ऐसी कामना करता हूँ
4.सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा
दीवारों पर दीयों की माला होगी
हर आँगन में तुलसी मां विराजेगी
और माँ तुलसी का विवाह होगा
शुभ तुलसी विवाह
5. तुलसी विवाह का पवित्र दिन
आपको अच्छा स्वास्थ्य, धन, शांति,
समृद्धि और गहन खुशियाँ प्रदान करे.
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!
6.सबसे सुंदर वह नजारा होगा,
दीवारों पर दीयों की माला होगी,
हर आंगन में तुलसी मां
विराजेंगी और मां तुलसी का विवाह होगा!
शुभ तुलसी विवाह!!