sugar ko control karne ke gharelu nuskhe

शुगर के मरीजों के लिए अमृत से कम नहीं है ये कड़वी चीज, जड़ से खत्म होती है कई खतरनाक बीमारियां

way to control sugar : भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को बहुत तेजी से अपनाया जा रहा है। विदेशों में भी लोगों

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2023 / 08:18 PM IST
,
Published Date: February 18, 2023 8:18 pm IST

नई दिल्ली : way to control sugar : भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को बहुत तेजी से अपनाया जा रहा है। विदेशों में भी लोगों का भरोसा आयुर्वेद की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। आयुर्वेद की खास बात है, इसकी दवाई शरीर पर एलोपैथ की तुलना में बहुत कम साइड इफेक्ट दिखाती हैं या ऐसे कहें कि इनका साइड इफेक्ट न के बराबर होता है। आज हम आपको एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं जो कई खतरनाक बीमारियों को जड़ से खत्म करने का काम करती है। इसके सेवन से शरीर को कई दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : ‘तुम मुझे हिला नहीं सकते…ताकत है तो मुझे हटाकर दिखाओ’, दिव्य दरबार में आकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दिया चैलेंज 

शुगर के मरीजों के लिए ‘अमृत’ है चिरायता

way to control sugar : आयुर्वेद की जानकार बताते हैं कि कालमेघ यानी चिरायता कई बीमारियों को ठीक करने में सक्षम है। चिरायता के इस्तेमाल से बुखार, जुखाम और गले की खराश समेत कई दिक्कतों से राहत मिलती है। इसके अलावा डायबिटीज से पीड़ित मरीजों के लिए चिरायता रामबाण की तरह काम करता है। चिरायते के पानी को उबालकर पीने से या इसका काढ़ा बनाकर सेवन करने से शुगर के मरीजों को फायदा होता है और शरीर में इंसुलिन का बैलेंस बना रहता है।

यह भी पढ़ें : मशहूर खिलाड़ी का निधन, 12 मंजिला इमारत के मलबे के नीचे से शव बरामद, खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर 

चिरायते का काढ़ा तनाव को करता है दूर

way to control sugar : मौजूदा समय की लाइफस्टाइल और वर्क लोड की वजह से ज्यादातर लोगों में तनाव देखने को मिल रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि चिरायते का काढ़ा पीने से तनाव को दूर किया जा सकता है। इसमें मौजूद स्वर्टिया मार्टिन नाम के तत्व में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्ट्रेस को कंट्रोल करते हैं। चिरायते का काढ़ा लिवर को डिटॉक्स करने का काम भी करता है। इसका सेवन करने से पीलिया जैसी खतरनाक बीमारी का खतरा कम हो जाता है। चिरायता का अर्क रिनल डैमेज से बचाता है और मलेरिया के प्रभाव को कम करता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें