How to deal with angry wife: अगर महिला और पुरुष दोनो की बात करें तो पुरुषों की तुलना में महिलाएं काफी ज्यादा इमोशनल होती हैं। इस वजह से यह भी माना जाता है कि महिलाओं को गुस्सा भी ज्यादा आता है। हस्बैंड और वाइफ का रिश्ता जीवनभर का माना जाता है। जिसमें कई बार दोनों में आपसी मतभेद के कारण उनके रिश्ते में दरार भी आने लगती है। अधिकतर ये देखा जाता है कि पत्नियां जब पति से गुस्सा हो जातीं हैं तो उन्हें कुछ समझ नहीं आता कि क्या किया जाए और कैसे पत्नि के गुस्से को शांत किया जाए। यह समस्या का हल आज हम आपको बताते हैं कि जब आपकी पत्नि आपसे काफी ज्यादा गुस्सा हो जाए तो आपको क्या करना चाहिए।
1. जब पत्नी किसी बात से नाराज हो जाए तो पति को ये सोचना चाहिए कि उसे शांत करके कैसे मनाया जाए। फिर जो बेस्ट लगे वो करना चाहिए
2. अपने शब्दों के चयन का खास ख्याल रखें, ऐसा न हो कि पत्नी पहले से गुस्से में है, और आपकी बातों से वो और ज्यादा नाराज हो जाए। कुल मिलाकर बात ये है कि कभी आग में घी डालने का काम न करें।
3. अगर दिन में किसी भी वक्त झगड़ा हुआ हो, लेकिन रात के वक्त वाइफ का गुस्सा शांत करने की कोशिश करें, ताकि दोनों लोग सुकून और प्यार भरी नींद सो पाएं।
4. सुबह को पत्नी के जागने से पहले खुद जाग जाएं और उन्हें बेड टी सर्व करें। याद रखें कि लड़कियों को सरप्राइज काफी ज्यादा पसंद आता है। ऐसा करने से वाइफ का मूड जरूर बेहतर हो जाएगा और वो पुराना गुस्सा भूल जाएगी।
5. अगर वक्त मिले तो आप सुबह का नाश्ता खुद बनाएं, जिसमें वाइफ की पसंदीदा रेसेपी बनाए। पत्नियों को ऐसे ही केयरिंग हस्बैंड पसंद आते हैं।
6. आप वाइफ का मूड और ज्यादा बेहतर करना चाहते हैं, तो उसे कहीं बाहर घुमाने ले जाएं। अगर सुबह के वक्त ऐसा मुमकिन न हो, तो शाम को ऑफिस से लौटने के बाद पत्ति को फिल्म दिखाएं या फेवरेट रेस्टोरेंट में डिनर करें।
7. आप चाहें तो पत्नी को कुछ नायाब तोहफा दे सकते हैं, इसमें उनके पसंद का फूल या कोई फेवरेट चीज हो सकती है। वाइफ को हस्बैंड की ये अदा काफी पसंद आती है।
8. अगर लाख कोशिशों के बाद भी वाइफ का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है, तो ऐसे में किसी कागज पर लिखकर अपने जज्बात बयां करें, इससे नाराजगी दूर होने की उम्मीदें जग जाएंगी।
New Year 2025 Vastu Tips: नए साल से पहले घर…
2 weeks ago