President gives sex worker training to female agent

राष्ट्रपति महिला एजेंट को देते हैं सेक्स वर्कर की ट्रेनिंग, पुतिन की पूर्व सीक्रेट एजेंट ने किया खुलासा, कहा- मेरा हुआ था रेप

बताया है कि वो उस समय किस तरह की जिंदगी जी रही थी। वहीं अपने साथ हुए शारीरिक और मानसिक शोषण का खुलासा किया है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: August 7, 2021 3:02 pm IST

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पूर्व सीक्रेट एजेंट रही आलिया रोजा ने कई बड़े खुलासे किए है। बताया है कि वो उस समय किस तरह की जिंदगी जी रही थी। वहीं अपने साथ हुए शारीरिक और मानसिक शोषण का खुलासा किया है। बताया कि किस तरह रूस में महिला एजेंटों को प्रताड़ना से गुजरना पड़ता है।

Read More News: रायपुर में एक ही दिन में 70 हजार से अधिक चिटफंड निवेशकों ने किया आवेदन, अब तक मिले 86834 आवेदन

रूसी एजेंट के रूप में आलिया रोजा को जो जख्म मिले है उसे अब सार्वजनिक किया है। द सन की रिपोर्ट की माने तो आलिया रोजा देश की सेवा करने के लिए महिला एजेंट बनने के ऑफर को अपना लिया। वहीं ट्रेनिंग एकेडमी में ही उनका बलात्कार किया गया। मगर वह चाहकर भी इसकी शिकायत नहीं कर पाईं। वहीं ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अपने पहले असाइनमेंट के तौर पर उन्हें सेक्स वर्कर की भूमिका निभानी पड़ी।

Read More News:  आरक्षक ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ा, तो पुलिसकर्मी को ही चाकू मारकर फरार हुआ शातिर, लेकिन कानून के लंबे हाथ से धर दबोचा

आलिया सबकुछ बेचकर स्विट्जरलैंड और फिर लंदन गईं। आज वह अमेरिका की फैशन इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा बन गई हैं। आलिया ने बताया कि वह किसी से शिकायत नहीं कर सकतीं थी, यदि कोई ऐसा करने का साहस दिखता है तो उसकी पूरी जिंदगी जेल की चारदीवारी में गुजर जाती है।

Read More News:  मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता के लिए छत्तीसगढ़ को मिला एक्सीलेंस अवार्ड, स्वास्थ्य विभाग के काम को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान

आलिया ने कहा कि ‘अगर मैं शिकायत करती भी तो किससे, पूरा सिस्टम ही भ्रष्ट था। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ट्रेनिंग एकेडमी में महिला एजेंट को इस कला में पारंगत किया जाता है कि पुरुषों को कैसे रिझाना है, कैसे अपने हुस्न के जाल में फंसाकर उनसे जानकारी निकलवानी है। मेरे पहले टास्क में मुझसे खुद को सेक्स वर्कर की तरह पेश करने को कहा गया, ताकि में क्लब जाकर ड्रग्स गैंग के सरगना को फंसा सकूं’।

Read More News:  मध्यप्रदेश में चारो ओर पानी ही पानी, सड़के और खेत तालाब में तब्दिल, कई गांवों का संपर्क कटा

 
Flowers