Pimple Hatane Ke Aasan Upaye: आजकल के समय में पिंपल एक आम समस्या बन चुकी है। चेहरे पर होने वाले पिंपल खूबसूरती पर दाग की तरह लगते हैं। हम अक्सर आइने के सामने खड़े होकर खुद से सवाल करते हैं कि ये पिंपल क्यों होते हैं? खासतौर पर युवावस्था में इनका सामना कुछ ज्यादा ही करना पड़ता है। ऐसे में परेशान होकर इनका इलाज ढूंढना लाज़मी हैं। पार्लर के चक्कर काटने से लेकर डॉक्टर के पास पहुंचने तक, क्या कुछ करते मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए। इसके बावजूद पिम्पल्स के दाग पीछा छोड़ते ही नहीं। …और जब इतना कुछ करने के बाद भी मुंहासे पूरी तरह से हमारा पीछा नहीं छोड़ते तो निराश होने के बजाए कोई रास्ता नहीं बचता। इस आर्टिकल में जानिए पिंपल हटाने के घरेलू नुस्खे के बारे में।
Yoga Tips: बुढ़ापे तक बने रहेंगे सिर पर बाल, इन 5 आसनों से तत्काल बंद हो जाएगा बालों का झड़ना, आप भी करें अभ्यास
मुंहासों से परेशान हर इंसान इन्हें हटाने की कोशिश करता है। मगर पिंपल्स हटाने का तरीका बेहद आसान है (Pimple Hatane Ke Aasan Upaye) अगर इनसे छुटकारा पाने के लिए आपकी सभी कोशिशें बेकार हो चुकी हैं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे आयुर्वेदिक उपाय, जिनकी मदद से आप हमेशा के लिए मुंहासों से मुक्ति पा सकते हैं।
भारतीय संस्कृति में आयुर्वेद का बहुत महत्व है और अब तो आयुर्वेद ने देश के साथ विदेशों में भी खूब ख्याति प्राप्त कर ली है। आयुर्वेद में ऐसे कई उपाय मौजूद हैं, जो हमारी त्वचा संबंधी हर समस्या का समाधान कर सकते हैं।
Helth Tips: बवासीर से क्या आप भी है परेशान? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, बिना दवा जल्द मिलेगा दर्द और जलन से छुटकारा
easiest home remedy to remove pimples
- 1- एक बड़ा चम्मच ऑरेंज पील पाउडर में दो बड़े चम्मच दही मिला लें। अब इसे ब्रश की मदद से पूरे चेहरे व गर्दन की त्वचा पर लगा लें। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। संतरे के छिलके में विटामिन सी के गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा को साफ व चमकदार बनाते हैं। साथ ही त्वचा में अतिरिक्त ऑयल खत्म कर मुंहासों से भी बचाता है। इसका पाउडर बनाने के लिए लिए आप संतरे के छिलकों को धूप में सुखाकर मिक्सी में पीस लीजिये।
- 2- ऑयली त्वचा के लिए नीम की पत्ती काफी कारगर होती है। इससे त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है। नीम की पत्ती के पाउडर और पिसी हुई गुलाब की पंखुड़ी को नींबू के रस के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा में चमक आती है और मुंहासों से छुटकारा मिलता है।
- 3- आंवले का इस्तेमाल भी चेहरे की रंगत को बढ़ाता है और मुंहासों को आने से रोकता है। आंवले का सेवन न केवल आपकी त्वचा बल्कि आपके शरीर को भी स्वस्थ बनाता है। यदि आपकी त्वचा पर झुर्रियां या दांग-मुंहासे हैं तो दो महीने तक रोज़ आंवले की चटनी या मुरब्बे का सेवन करें। इसके सेवन से आपका खून साफ होगा और आपकी त्वचा स्वस्थ हो जाएगी, जिससे आप पहले से भी ज्यादा सुंदर लगने लगेंगी।
- 4- दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच गुलाबजल और कुछ बूंदें नींबू के रस की मिला लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर पिंपल वाली जगह पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो लें। मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे में जमी गंदगी को बाहर निकालने के साथ उसमें जमा अतिरिक्त तेल भी खींच लेती है। मुल्तानी मिट्टी खासतौर पर ऑयली स्किन के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है।
- 5- लहसुन पिंपल हटाने के तरीकों में बहुत इफेक्टिव माना जाता है क्योंकि ये एंटीफंगल होता है। इसकी दो कलियों को एक लौंग के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को सिर्फ पिंपल्स पर लगाएं। सूख जाने पर चेहरा धो लें। कुछ ही दिनों में पिंपल्स की प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाएगा।