Gathiya ka ilaaj By Pandit Pradeep Mishra

Gathiya ka ilaaj By Pandit Pradeep Mishra : पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया गठिया का रामबाण इलाज, 7 दिन के भीतर मिलेगा आराम

Gaathiya ka ilaaj By Pandit Pradeep Mishra : हाथ पैर में जकड़न होती है या बैठने पर उठने में दिक्कत होती है घुटने में दिक्कतत होती है।

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2024 / 10:20 PM IST
,
Published Date: August 14, 2024 10:17 pm IST

सिहोर:Gathiya ka ilaaj By Pandit Pradeep Mishra : मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने गाठिया का इलाज का उपाय बताया है।

read more : ‘फिल्म उद्योग ने मेरा बहिष्कार किया, मेरे साथ खड़ा होना आसान नहीं’, कंगना रनौत का बड़ा बयान

गाठिया और जकड़न से पाए निजात

Gathiya ka ilaaj By Pandit Pradeep Mishra : वायरल वीडियो में पंडित मिश्रा ने बताया कि शास्त्र कहता है कि जिस भी व्यक्ति को गठिया की दिक्कत हो जाती है। हाथ पैर में जकड़न होती है या बैठने पर उठने में दिक्कत होती है घुटने में दिक्कतत होती है। या फिर रात में सोते समय कमर अकड़ जाती है उसके लिए कुंदकेश्वर महादेव की पूजन की जाती है।

पूजन की विधि

Gathiya ka ilaaj By Pandit Pradeep Mishra : पंडित मिश्रा ने पूजन करने की विधि बताते हुए कहा कि चंदन को तिल्ली के तेल में घोलकर प्रदोष के दिन भगवान शंकर के शिवलिंग पर लेप लगाना है। इसके बाद बाबा का पनी से स्नान कराने के बाद दूध से स्नान, दही से स्नान, पंचामृत का स्नान कराने के बाद बाबा पर कोई भी 7 वृक्ष की पत्तियां और 7 वेलपत्र शिव जी को अर्पित करना है। चढ़ाए हुए पत्ते को घर वापस लाना है और रात में सोने पहले एक कुंदकेशवर महादेव का नाम लेकर बेलपत्र का सेवन करने से घुटने में कमर में जो जकड़न होती है या गठिया की तकलीफ धीरे-धीरे दूर हो जाती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers