Shoes Smell Remover Tips: साल खत्म होने के साथ-साथ देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में दिनभर मोजे पहने रहने से पैरों से बदबू आने लगती है। खासतौफ पर ऑफिस में रहने वाले लोग 9 से 10 घंटे तक जूते-मोजे पहने रहते हैं। ऐसे में उन्हे उतारते ही उनके पैरों से तेज बजबू आती है। अगर आप भी ऐसी बदबू से परेशान है और इससे छुकारा पाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं..
पैरों से मोजे-जूते की बदबू कैसे दूर करें (Shoes Smell Remover Tips)
बेकिंग सोडा
अधिकतर लोगों के पैरों में आने वाले पसीने और बैक्टीरिया से गंदी बदबू पैदा होती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप रात के समय दोनों जूतों में एक-एक चम्मच बेकिंग सोडा अच्छी तरह फैला दें। इससे सुबह होने तक बेकिंग सोडा जूते से बैक्टीरिया और बदबू दोनों ही बहुत हद तक खत्म कर देगा।
एंटी-फंगल पाउडर इस्तेमाल करें
अक्सर हाइजीन मेंटेन न करने के कारण पैरों में बैक्टीरिया बढ़ने लगते हैं, जो पैरों से बदबू आने का कारण बन सकते हैं। ऐसे में पैरों से आ रही बदबू से छुकारा पाने के लिए एंटी-फंगल पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो इंफेक्शन कम करने में मदद कर सकते हैं।
पेडीक्योर कराएं
पेडीक्योर कराने से पैरों की अच्छे से सफाई होती है। इससे आपके पैर सॉफ्ट और स्मूद भी बने रहते हैं। इसके साथ ही पैरों की बदबू से राहत मिलती है।
कॉटन के मोजे पहने
अगर आपको ज्यादा पसीने आते हैं तो आप कॉटन के मोजे का उपयोग कर सकते हैं। ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कॉटन के मोजे पसीना सोख कर बैक्टीरिया को पनपने से रोकते हैं।
Pet Fulne ki Samasya : अगर आपको भी है पेट…
1 week agoओलंपिक विलेज से बाहर की गई खूबसूरत एथलीट ने की…
2 weeks ago