Process To Check Name in Voter List : नई दिल्ली। देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। अलग अलग चरणों में मतदान की प्रक्रिया जारी है। देश की जनता अपनी सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर रही है। वोट डालने के लिए वोटर लिस्ट में मतदाता का नाम होना जरूरी है। लेकिन कुछ लोगों का नाम अभी तक वोटर लिस्ट में नहीं आया है। जिस वजह से उनको वोट डालने नहीं मिल सकता है। ऐसे में जिन वे लोग नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आपको Elections24.eci.gov.in पर आना होगा।
यहां सर्च योर नेम इन इलेक्टोरल रोल पर क्लिक कर लें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं।
आप Search by EPIC, Search by Details, Search by Mobile के ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट कर लें।
पहले ऑप्शन आनी Search by EPIC के ज़रिये वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने EPIC नंबर भरना होगा।
इसके बाद अपना स्टेट सेलेक्ट कर लें और कैप्चा कोड भरकर सर्च पर क्लिक कर लें।
इस तरह बस कुछ सेकेंड में आपको अपना नाम और पोलिंग सेंटर से जुड़ी सारी डिटेल मिल जाएगी।
एक बात जरूर ध्यान में रखें कि अगर आपके पास वोटर आईडी है और आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप वोट नहीं डाल सकते हैं। वहीं, अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है और आपके पास वोटर आईडी नहीं है,तो भी आप चुनाव आयोग द्वारा बताए गए डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके वोट डाल सकते हैं।