नई दिल्ली। Happy Married Life Tips: पति-पत्नी का रिश्ता कभी प्यार कभी तकरार वाला होता है लेकिन अगर मनमुटाव ज्यादा बढ़ जाए तो रिश्ते में दूरियां आने लगती है। शादीशुदा जीवन में कई तरह की मुश्किलें और परेशानियां आती हैं, लेकिन जो कपल्स सूझ-बूझ के साथ अपने रिश्ते को निभाते हैं, वह सफल इसमें सफल हो जाते हैं। ये एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें पति और पत्नी दोनों को ही समझदारी के साथ चलना होता है। प्यार, विश्वास के साथ समझदारी की भी मैरिड लाइफ में अहम भूमिका होती है। शादी चाहे लव हो या अरैंज इसे चलाने के लिए कई तरह की कोशिशें करनी पड़ती हैं, फिर चाहे वो सैक्रिफाइस हो या छोटी-मोटी लड़ाई को इग्नोर करना हो। ऐसे में कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो एक दूसरे को ध्यान देना बेहद जरूरी है।
पति-पत्नी के रिश्ते में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि वे अपनी गलती का ठीकरा पार्टनर पर फोड़ देते हैं। यहां बिनी किसी जांच के सामने वाले के ऊपर गुस्सा करने लगते हैं, जो कि बिलकुल सही नहीं है। यहीं से आपके रिश्ते में तनाव और कड़वाहट का आना शुरू हो जाता है। जब भी आपके साथ कुछ ऐसा हो या आपकी वजह से आपके पार्टनर को ठेस पहुंचे तो छोटा सा सॉरी बोलने में देर ना करें। ऐसा करने से रिश्तों में दूरियां नहीं आएगी।
हस्बैंड-वाइफ का रिश्ता बराबरी का होता है, तो दोनों का एक-दूसरे को समान रूप से सम्मान देना भी बहुत जरूरी है। अपने पार्टनर की सफलता पर खुश होना और उनकी प्रशंसा करना आपका उनके प्रति सम्मान बखूबी दिखाता है। लेकिन कई कपल्स के बीच जलन की भावना बनी रहती है और फिर वे एक-दूसरे को भला-बुरा कहने में गुरेज नहीं करते। कई बार देखा जाता है कि कपल्स सबके सामने अपने पार्टनर से ऊंची आवाज में बात करने लगते हैं जो की गलत है।
आजकल की बिजी लाइफ में कामकाजी पति-पत्नी के बीच एक-दूसरे के लिए समय निकालना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है लेकिन यह आपके रिश्ते के लिए हेल्दी नहीं है। पति-पत्नी के बीच दूरियां दरार का काम करती हैं जो आने वाले वाले समय में इस रिश्ते को बेहद कमजोर कर देती है। इसलिए कोशिश करिए कि अपने पाटर्नर के लिए समय निकालिए।
अक्सर लोग छोटी लड़ाई झगड़ों में एक दूसरे बात करना बंद कर देते हैं, जो कि आपके रिश्ते के लिए सही नहीं होता है। ऐसे में अगर आपको पार्टनर की किसी बात का बुरा तो उसे बातचीत के जरिए जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करें। इगो या बातचीत ना करना किसी भी रिश्ते को कमजोर करने के लिए काफी होता है। आपके पता भी नहीं चलता है कि ये छोटा सी गलती आपके रिश्ते में दरार ला सकती है।
Follow us on your favorite platform:
Aadhar Card New Rules : आधार कार्ड को लेकर आया…
2 weeks ago