नई दिल्ली : LPG booking to tax payment all work with UMANG app : देश में आज के समय में सब काम ऑनलाइन तरीके से किए जा रहे हैं। भारत सरकार भी लगातार Digitalization को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग योजनाओं और मोबाइल ऐप लॉन्च करते रहती है। सरकार ने ऐसा ही एक ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप का इस्तेमाल आप कई कामों को ऑनलाइन माध्यम से करने के लिए कर सकते हैं।
LPG booking to tax payment all work with UMANG app : दरअसल, भारत सरकार ने Umang ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप के माध्यम से 100 से अधिक सरकारी सुविधाओं का लाभ घर बैठे लिया जा सकता है। इस ऐप के जरिए टैक्स जमा करने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक के लिए अप्लाई काफी आसानी किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए EPFO सर्विस को भी एक्सेस किया जा सकता है।
यह भी पढ़े : शहनाज गिल ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, शेयर की ऐसी तस्वीर, फैंस बोले – कोई तो रोक लो…
LPG booking to tax payment all work with UMANG app : Umang ऐप को आप एंड्रॉयड के अलावा आईफोन पर भी डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्रॉयड फोन पर Umang को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, जबकि ऐपल यूजर्स इसे ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Umang ऐप इंस्टॉल होन के बाद आपको इसमें रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन कर लें। ऐप ओपन होने के बाद आपको नाम, मोबाइल नंबर जैसी बेसिक्स डिटेल्स डालनी होगी। इससे आपका ऐप पर प्रोफाइल बन जाएगा।
यह भी पढ़े : NRDA ऑफिस में धरना दे रहे किसानों को पुलिस ने बलपूर्वक हटाया, हिरासत में लिए गए कुछ लोग
LPG booking to tax payment all work with UMANG app : प्रोफाइल बन जाने के बाद आपको इसमें लॉगिन कर लेना है। इसके बाद आपको इसमें कई कैटेगरी दिखेगी। आप जिस सर्विस का यूज करना चाहते हैं उस कैटेगरी को सेलेक्ट कर लें। आप चाहे तो सर्चबार में सर्विस का नाम लिखकर भी इसे सर्च कर सकते हैं। फिर आप सर्विस का यूज कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : OFA कंसल्टेंसी के डायरेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला
LPG booking to tax payment all work with UMANG app : इस पर रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है। ऐप को ओपन करने के बाद आप न्यू यूजर पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर दे दें। इससे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे डाल कर आप MPIN को सेट कर लें। इससे बाद आप से कुछ सवाल पूछे जाएंगे उनके जवाब देने के बाद आपको आधार नंबर देकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लेना है।