त्योहारों के सीजन में मेहंदी का अपना अलग ही महत्व होता है और यह महिलाओं भी काफी पसंद होता है।
हिंदू धर्म में किसी भी त्योहार या फिर पूजा से पहले मेहंदी को लगाना शगुन माना जाता है।
ऐसे में कुछ दिनों बाद दिवाली का त्योहार शुरू होने वाला है, जिसे पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है।
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करके आप अपनी मनोकामना पूरी करा सकते हैं।
वहीं बात जब दिवाली जैसे बड़े त्योहार की आती है तो सजना-संवरना तो बनता है। खास तौर पर महिलाएं दिवाली के इस त्योहार में अपने हाथों पर मेहंदी जरूरी लगाती है।
अगर आप भी अपने हाथों पर दिवाली की मेहंदी रचना चाहती है तो यहां हम आपको कुछ डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं।
यहां हम कुछ सिंपल और बेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं, जो लगाने में भी आसान है और दिखने में भी अच्छी लगती हैं।
अगर आप दिवाली पर हाथों में मेहंदी रचाना चाहती हैं तो ये डिजाइन बेहतर विकल्प है।