Diwali Fashion Tips: देश का सबसे बड़ा त्योहार दीवाली इस साल 12 नवंबर को मनाया जाएगा। दिवाली के कुछ दिन पहले ही लोग न सिर्प जमकर शॉपिंग करते हैं बल्कि अपने फैशन को लेकर भी काफी ज्यादा ध्यान देते है। लड़को हो या लड़कियां हेयर स्पॉ से लेकर ड्रेस तक वे अलग लुक में दिखना चाहतें है। दिवाली में साफ-सफाई के चलते स्कीन काफी डल हो जाता है। ऐसे में अगर आप दिवाली पर अपने चेहरे को निखार देना चाहते हैं और आपको पास पार्लर जाने का समय नहीं है तो हम आपकों कुछ टिप्स देने जा रहे हैं , जिससे आप घर बैठे ही त्वचा को निखार सकते हैं।
फेशियल के लिए आवश्यक सामान
फेस क्लींजर
फेशियल स्क्रब
पानी से भरा बर्तन
टोनर
मॉइस्चराइजर
तौलिया
Read more: SBI Recruitment 2023: SBI में बिना परीक्षा मैनेजर बनने का सुनहरा अवसर, बस चाहिए ये डिग्री, मिलेगी मोटी सैलरी
घर पर कैसे करें फेशियल
- घर पर फेशियल करने के लिए सबसे पहले एक हेड बैंड की मदद से अपने बालों और बेबी हेयर को अच्छे से पीछे की साइड कर लें। ताकि फेशियल के वक्त ये चेहरे पर चिपकें नहीं।
- अब अपने चेहरे को पानी से अच्छे से साफ कर लें। चेहरा साफ करने के लिए आप फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- फेशियल से पहले चेहरा धोने के लिए ना ज्यादा गर्म पानी सही रहेगा और ना ही ज्यादा ठंडा पानी। हमेशा गुनगुने पानी से ही चेहरा धोएं।
- इसके बाद चेहरे को स्क्रब करने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- स्कब्र की मदद से आपके चेहरे की डेड स्किन हट जाएगी।
- स्क्रब करने के बाद चेहरे को धोकर गुनगुने पानी से साफ कर लें।
- इसके बाद अब अपने चेहरे की मसाज करें।
- इसके लिए अपनी बीच की तीन उंगलियों से सर्कुलर मोशन में चेहरे पर फिराएं माथे, नाक के कोनों और होठों के ऊपर वाले भाग में भी मसाज करें।
- मसाज के बाद आप चेहरे पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
- आप चाहें तो इसके बाद फेस पैक भी लगा सकते हैं।