Chocolate Day Whatsapp Status: चॉकलेट डे पर वाट्सअप पर रखें ये स्टेटस, वेलेंटाइन डे से पहले खुद आकर I Love You बोलेगी प्रेमिका | whatsapp status video for chocolate day

Chocolate Day Whatsapp Status: चॉकलेट डे पर वाट्सअप पर रखें ये स्टेटस, वेलेंटाइन डे से पहले खुद आकर I Love You बोलेगी प्रेमिका

Chocolate Day Whatsapp Status: चॉकलेट डे पर वाट्सअप पर रखें ये स्टेटस, वेलेंटाइन डे से पहले खुद आकर I Love You बोलेगी प्रेमिका

Edited By :  
Modified Date: February 8, 2024 / 05:01 PM IST
,
Published Date: February 8, 2024 5:01 pm IST

नई दिल्ली: Chocolate Day Whatsapp Status रोमांटिक महीने का स्पेशल सप्ताह यानि प्रे​मी प्रेमिकाओं का सप्ताह चल रहा है। पूरे सप्ताह के अलग-अलग दिन अलग-अलग खास चीजों के लिए तय किया गया है, जैसे, रोज डे, चॉकलेट डे, किस डे। आज यानि 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जा रहा है। वहीं, कल यानि 9 फरवरी को चॉकलेड डे मनाया जाएगा। तो चलिए हम आपको चॉकलेट डे के लिए कुछ ऐसे वाट्सअप स्टेटस बताते हैं, जिसे देखकर आपका पार्टनर तुरंत इंप्रेस हो जाएगा।

Read More: Election Commission Press Conference of Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, CEO ने दी कई अहम जानकारी

  • Chocolate Day Whatsapp Status 1. दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक है
    तुम उसमें ड्राई फ्रूट का तड़का,
    लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी
    अगर मिल जाए चाहने वाला तुम सा।
  • 2. हर रिश्ते में विश्वास रहे,
    जुबान पर हर वक्त मिठास रहे,
    यही जिंदगी जीने का है अंदाज,
    न खुद रहो, न दूसरों को रहने दो उदास।
  • 3. बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
    करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
    मतलब ये नहीं की रोज याद करना,
    बस याद रखना उस वक्त,
    जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे।
  • 4. सनम तेरा मीठा सा प्यार लाया है जीवन में बहार,
    इस प्यार की मिठास है बेहिसाब,
    चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इजहार।
  • 5. लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
    देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
    जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
    हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है।
  • 6. चॉकलेट डे दिन है खुशियों का, मिठाइयों का,
    एक दूजे को गले लगाने का गम सारे भुलाने का..!
  • 7. Five Star की तरह दिखते हो,
    Munch की तरह शरमाते हो,
    Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
    Kit Kat की कसम,
    तुम बहुत सुंदर नजर आते हो।
  • 8. तेरा ये मीठा-सा प्यार,
    लाया है मेरे जीवन में बहार,
    प्यार की मिठास से सजा संसार
    चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार!
  • 9. चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
    आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
    ऐ जाने तमन्ना तुझे मिलने के लिए मैंने पूरा
    चॉकलेट का डिब्बा मंगवाया है
  • 10. मुझे अब सुबह-शाम रहता है आपका ही ख्याल
    दुआओं की तरह मिला है आपका साथ मुझे
    अब न कोई शिकवा और ना ही कोई शिकायत है खुदा से
    आपको पाकर खुशियों से भर गया है मेरा दामन।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers