'सेक्सी ड्रेस पहनो और वो सब कुछ दिखा दो जो आपके पास है', अधेड़ मॉडल ने अपनी दो जवान बेटियों को दिए ये टिप्स |

‘सेक्सी ड्रेस पहनो और वो सब कुछ दिखा दो जो आपके पास है’, अधेड़ मॉडल ने अपनी दो जवान बेटियों को दिए ये टिप्स

मॉडल ब्रुक शील्ड्स अपनी दो बेटियों को फैशन के विषय पर सलाह देती हैं। ब्रुक की बेटी रोवन कहती हैं कि वो एक बड़े परिवार से हैं। उनकी मां ने उनसे कहा कि सेक्सी और टाइट फिट ड्रेस पहनने में कोई बुराई नहीं है।

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 09:26 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 9:26 pm IST

Wear a sexy dress and show everything: न्यूयॉर्क। एक 57 वर्षीय अमेरिकी एक मॉडल ने हाल ही में न्यूयॉर्क शहर में अपने फैशनफाइल सेंटर के नए शोरूम में अपनी खूबसूरती को लेकर ओपन तौर पर बात की। वो अपने बेटियों के करियर को लेकर भी गंभीर दिखी। उनकी दो बेटियां 19 वर्षीय रोवन हेन्ची और 16 साल की ग्रियर हेन्ची भी अपनी मां ब्रुक शील्ड से मिले टिप्प शेयर किए हैं। ब्रुकशील्ड अपनी बेटियों को करियर में आगे बढ़ने के लिए नए प्रयोग करने की सलाह देती हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<


बुरा नहीं है सेक्सी और टाइट फिट ड्रेस पहनना

Wear a sexy dress and show everything: मॉडल ब्रुक शील्ड्स अपनी दो बेटियों को फैशन के विषय पर सलाह देती हैं। ब्रुक की बेटी रोवन कहती हैं कि वो एक बड़े परिवार से हैं। उनकी मां ने उनसे कहा कि सेक्सी और टाइट फिट ड्रेस पहनने में कोई बुराई नहीं है। यह सिर्फ दिखाने के लिए कि आपके पास क्या है। ब्रुक रोवन और ग्रियर को मॉर्डन एज के साथ अपडेटेड रखना चाहती हैं।


रोवन और ग्रियर में काफी बचपना

शील्ड्स ने अपनी बेटियों रोवन और ग्रियर को फैशन के बारे में दो खास चीजें सिखाई हैं । ब्रुक कहती हैं कि रोवन और ग्रियर में अभी बचपना है। वो दोनों फैशन को अलग तरह से समझती हैं। लेकिन मैंने उन्हें अलग लुक दिया है।


ब्रुक कहती हैं कि उन्होंने टुडे शो के दौरान सिर्फ प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए ड्रेस पहने थे। उन्हें तो टाइट फिट और वो ड्रेस पसंद हैं जिनमें बॉडी उभर कर आती है और अच्छा लुक दिखता है।


ब्रुक शील्ड्स अक्सर अपनी बेटियों के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं, हाल ही में एक पोस्ट में उन्हें मदर्स डे पर हाइलाइट किया गया है। शील्ड्स ने अपनी बेटियों के साथ ली गई एक सेल्फी को कैप्शन दिया, ‘जीवन में मेरी सबसे बड़ी खुशी एक मां बनना है। उन सभी को मदर्सडे की शुभकामनाएं जो इसे मनाते हैं।’

read more: ना कंडोम, ना खानी होगी गोलियां! प्रेग्नेंसी रोकने का ये है बहुत आसान तरीका

read more: कपल का रोमांस 45 मिनट तक रहा लाइव, धार्मिक कार्यक्रम में शर्मिंदा हुए लोग! मीटिंग के बाद भूल गए कैमरा ऑफ करना

 
Flowers