नई दिल्ली ,04 मार्च 2022। Couple 53 Years Age Gap: अमेरिका में रहने वाले एक कपल के बीच 53 साल का एज गैप है। 24 साल के गैरी (Gary) और 77 साल की अल्मेडा (Almeda) ने 2015 में शादी की थी। हालांकि, इस रिश्ते को लेकर लोग उन्हें ट्रोल करते रहते हैं लेकिन कपल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। गैरी और अल्मेडा कहते हैं कि उन्हें अपनी रिलेशनशिप को लेकर कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि हमारी लाइफ काफी अच्छे से चल रही है।
read more: स्टार एडल्ट एक्ट्रेस ने इस खिलाड़ी को दिया था 16 घंटे सेक्स का ऑफर, जान कर रह जाएंगे हैरान
‘मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये जोड़ी पहली बार 2015 में अल्मेडा के बेटे रॉबर्ट के अंतिम संस्कार में मिली थी। गैरी की उम्र उस समय 17 वर्ष की थी, जबकि अल्मेडा 71 साल की थीं। इस पहली मुलाकात के बाद से गैरी और अल्मेडा के बीच बात होने लगी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और 15 दिन बाद ही ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध गई।
read more: गर्लफ्रेंड के चीखने पर बॉयफ्रेंड देता था ऐसी ‘सजा’! कपल ने शेयर की अनोखी कहानी
बता दें कि इस कपल के बीच एज गैप काफी ज्यादा है, इस वक्त जहां गैरी की उम्र 24 साल है, वहीं अल्मेडा 77 साल की हैं। वो कहते हैं कि उनकी शादी आसान नहीं रही, उन्होंने उन लोगों को छोड़ दिया जो उनके रिश्ते का समर्थन नहीं करते, पिछले अक्टूबर में उन्होंने अपनी शादी की छठी सालगिरह मनाई।
read more: शादी करके पति ने किया सेक्स से इनकार, महिला ने की थाने में शिकायत, जानें क्या है माजरा
Couple 53 Years Age Gap: इस बारे में गैरी का कहना है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी शानदार है और उनके बीच अच्छी केमिस्ट्री है। अल्मेडा के बारे में गैरी कहते हैं- “वह मेरी जीवन साथी है.” अल्मेडा भी गैरी से शादी कर खुश हैं। वो कहती हैं कि हमें जीवन में वो करना चाहिए जो आपको खुश रख सके।
Vijay Diwas 2024 : आज के ही दिन हुई थी…
5 days ago