Having Sex at early age: कम उम्र में शारीरिक संबंध बनाने के पांच बड़े नुकसान, भूलकर भी न करें ये गलती |

Having Sex at early age: कम उम्र में शारीरिक संबंध बनाने के पांच बड़े नुकसान, भूलकर भी न करें ये गलती

Having Sex at early age: कम उम्र में ही लड़के-लड़कियों में सेक्स के प्रति झुकाव हो रहा है। लेकिन आपको बता दें कि कम उम्र में शारीरिक संबंध बनाने से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Edited By :  
Modified Date: July 21, 2024 / 09:04 PM IST
,
Published Date: July 21, 2024 5:39 pm IST

नईदिल्ली। Having Sex at early age: हैवी खानपान और शारीरिक विकास के कारण आजकल यह देखा जा रहा है कि कम उम्र में ही लड़के-लड़कियों में सेक्स के प्रति झुकाव हो रहा है। लेकिन आपको बता दें कि कम उम्र में शारीरिक संबंध बनाने से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अहम बात यह है कि इस उम्र में संबंध बनाने के इन 5 बड़े नुकसान के बारे में शायद ही लोग वाकिफ होते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या हैं वो समस्याएं? जो कि कम उम्र में सेक्स करने से हो सकती हैं।

1. तनाव

पहली समस्या तो यह है कि कम उम्र में संबंध बनाने पर आपका सारा ध्यान करियर जैसी बाकी बहुत आवश्यक चीजों से हट जाता है। किशोर अवस्था में लोग अपने करियर और नौकरी पर ढंग से ध्यान नहीं दे पाते। इसके अलावा अगर शारीरिक संबंधों के बाद भी रिश्तों में दरार पड़ जाए तो यह ज्यादा मानसिक तनाव और आघात को जन्म देता है, इस स्थिति की ज्यादातर शिकार लड़कियां होती हैं।

2. शारीरिक विकास

दूसरी समस्या यह है कि लड़का हो या लड़की कम उम्र में शारीरिक संबंध बनाने से शरीर को काफी नुकसान होता है। कम उम्र में खासतौर से किशोरावस्था में संबंध स्थापित किए जाएं तो इसका शारीरिक विकास पर बहुत बुरा असर पड़ता है। जो लोग कम उम्र में संबंध बनाते हैं उनका विकास बाकी लोगों की तुलना में बाधित हो जाता है। खास बात यह है कि शारीरिक विकास करवाने के लिए ली गई महंगी दवाओं का भी शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता है।

3. गर्भावस्था

तीसरी समस्या यह कि नादानी में बनाएं गए शारीरिक संबंध का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि अगर सेक्स संबंधों में सावधानी न बरती जाएं तो गर्भ ठहरने का खतरा भी बराबर बना रहता है, इससे मानसिक तनाव भी हो सकता है क्योंकि समाज में इसकी स्वीकृति नहीं होती और साथ ही होने वाला शिशु भी अल्पविकसित हो सकता है, जिसका खामियाजा जीवन भर उठाना पड़ सकता है।

4. एचआईवी एड्स

इसके साथ ही कई बार सेक्स के प्रति ज्यादा जानकारी ना होने की वजह से यौन संबंधों से जुड़ी बीमारियां जैसे एचआईवी एड्स या किसी प्रकार का संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। कम उम्र में सेक्स जोश ज्यादा और समझ कम होने से खतरे बढ़ जाते हैं।

5. इन्फेक्शन

वहीं कम उम्र में शारीरिक संबंध बनाने वाले लोगों को इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती। जिसकी वजह से कई बार उन्हें प्राइवेट पार्ट में इन्फेक्शन तक हो सकता है। जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की परेशानी भविष्य में झेलनी पड़ सकती है, और उनका जीवन भी बर्बाद हो सकता हैं।

read more: PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा हमला, कहा- शिक्षामंत्री के बिना चल रही सरकार और भगवान भरोसे शिक्षा विभाग’ 

read more; अलर्ट! चांदीपुरा वायरस से अब तक 27 लोगों की मौत, इस राज्य में 71 मामले आए सामने

read more:  राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने भंग की प्रदेश कांग्रेस कमेटी, विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन पर गिरी गाज 

having sex while pregnant,
having sex on ovulation day,
having sex before marriage,
having sex after birth,
having sex before period,
having sex after miscarriage,
having sex once a month,
having sex on first day of period,
having sex 4 weeks postpartum,
having sex on period bible,

having sex with minor age

having sex minor age,
what is the age of a boy for sex,
what is the minor age,
what does sex exploit of minor mean,
having 17 age with 16 age sex,
minimum age for having sex,
can a minor have sex,
what age can i sex,
age limit to have sex,
legal age of having sex,
to what age can people have sex,
correct age to have sex,
what age can teens have sex,
what age is sex allowed,
can minors legally have sex,
how old can you have sex until,

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers