नई दिल्ली: Tight Bra Side Effects आज के युग में लोग फैशन के चक्कर में अपने लुक को अच्छा बनाने के लिए फाफी जतन करती है। बात करें महिलाओं की तो हर महिला अपने फैशन सेंस के अनुसार तरह तरह के आउटफिट चूस करती हैं। लेकिन जब आउटफिट की बात आती है तो तो इसके साथ ही परफेक्ट और कंफर्मटेबल ब्रा का भी ध्यान रखा जाता है।
Tight Bra Side Effects देखा जाए तो ब्रा हर महिला के लिए जरूरी कपड़े के रूप में देखी जाती है और इसे चुनते वक्त महिलाएं आराम और फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं। कई लोग अपनी फिटनेस और लुक को बेहतर बनाने के लिए टाइट ब्रा पहनते हैं। लेकिन ज्यादा टाइट ब्रा आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। चलिए जानते हैं टाइट ब्रा पहनने के नुकसान।
एक रिसर्च में कहा गया है कि ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से महिलाएं होने वाले नुकसान का शिकार हो जाती है। स्किन में जलन होना, झनझनाहट, खिंचाव, रैशेज और पोर्स में सूजन होने की शिकायत अक्सर कई महिलाएं करती हैं। इतना नहीं टाइट ब्रा पहनने से कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। जिससे फेफड़े सांस लेने में परेशानी महसूस करने लगते हैं। दूसरी तरफ टाइट ब्रा की वजह से कंधे, गर्दन और पीठ में भी दर्द रहने लगता है।