Weight Loss Tips: क्या आप भी अपने बढ़े हुए वजन और पेट की चर्बी से परेशान हैं? दरअसल, आजकल हर कोई अपने बढ़ने वजन और शरीर में आई चर्बा से परेशान है। पेट में बढ़ती चर्बी के कारण कई लोगों को शर्मिंदगी महसूस भी होती है। ऐसे में वो कई तरह के तरीके आजमाते हैं। वजन घटाने के लिए लोग अपने खान-पान में भी काफी परहेज करते हैं। हालांकि वजन कम करने के लिए उन्हें अपनी मन पसंदीदा खाने की चीजें भी छोड़नी पड़ती है। लेकिन इसका असर भी जल्द देखने मिल जाता है।
ऐसा ही कुछ हुआ इंग्लैंड की रहने वाली 27 साल की बेथ फेल्टन के साथ। बेथ फेल्टन रोजाना इतनी शराब पीती थी कि खाना ही भूल जाती थी। बेथ ने शराब पीने की सारी हदें पार कर दी थीं फिर उसे पता लगा कि उसका वजन 24 की उम्र में ही 100 किलो से ऊपर यानी 107 किलो हो गया है तो वो परेशान हो गई। बेथ को रेड फ्लैग्स दिखने लगे तो उसने एक ग्रुप ज्वाइन किया जहां उसे बैलेंस डाइट, फिजिकल एक्टिविटी और वजन कम होने की प्रक्रिया बताई गई। वेट लॉस प्रोसेस जानने के बाद जब बेथ ने उन तरीकों को अपने ऊपर लागू किया तो उसका वजन धीरे-धीरे कम हो गया।
बेथ ने सबसे बड़ी चीज जो छोड़ी थी वो है शराब, जी हां बेथ को अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए अपनी मन पसंदीदा चीज शराब पीनी ही छोड़ दी। बता दें, कि शराब में ब्लैंक कैलोरी होती है जो शरीर को एक्स्ट्रा कैलोरी प्रदान करती हैं। शराब में ना कोई न्यूट्रिशन होता है और ना ही कोई विटामिन। इसमें मौजूद एक्स्ट्रा कैलोरी से वजन बढ़ जाता है। वहीं, ऐल्कोहल बॉडी को डिहाइड्रेट भी कर देती है। इससे शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती ह। इसलिए जो लोग अपना वजन कम करना चाह रहे हैं उन्हें शराब के सेवन से बचना चाहिए।
Follow us on your favorite platform: