Thyroid ke Upay by Pandit Pradeep Mishra

Thyroid ke Upay by Pandit Pradeep Mishra: थायराइड ने कर रखा है परेशान, पंडित प्रदीप मिश्रा के इन उपायों से कुछ ही दिन में छू मंतर हो जाएगी बीमारी

Thyroid ke Upay by Pandit Pradeep Mishra: थायराइड ने कर रखा है परेशान, पंडित प्रदीप मिश्रा के इन उपायों से कुछ ही दिन में छू मंतर हो जाएगी बीमारी

Edited By :  
Modified Date: August 3, 2024 / 01:10 PM IST
,
Published Date: August 3, 2024 1:10 pm IST

सीहोर: Thyroid ke Upay by Pandit Pradeep Mishra  मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने थायराइड खत्म कनरे का उपाय बताया है।

Read More: Social Media Ban: पूरे देश में वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम सहित सभी सोशल मीडिया पर लगा बैन, यहां की सरकार ने अचानक लिया बड़ा फैसला

थायराइड के उपाय

Thyroid ke Upay by Pandit Pradeep Mishra  वायरल वीडियो में पंडित मिश्रा बताते है कि जिन लोगों को थायराइड की प्रोब्लम हो जाती है उसे कुछ नहीं करना चाहिए। आपको शंकर भगवान की अशोक सुंदरी वाली जगह पर शहद से ॐ बनाने के बाद भगवान शंकर पर जल चढ़ा दीजिए नीचे एक पात्र लगा लीजिए। उस पात्र में जल और शहद को झेल लीजिए। फइर उस पात्र को लेकर द्वादशी की तिथि के दिन दोपहर में 12 बजे उस पानी को पीना चालू कर दीजिए दो से तीन द्वादशी तिथि कीजिए थायराइड की बिमारी में आराम लग जाएगा। बिल्कुल कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by laxmi gour (@luckygourshort)

Read More:  Today Live News and Update 3 August 2024: पीएम मोदी ने 32वें ICAE का किया उद्घाटन, कहा- भारत बाजरा का सबसे बड़ा उत्पादक

गठिया के उपाय

इसके अलावा पंडित प्रदीप मिश्रा ने गठिया बात के भी उपाय बताएं हैं। पंडित मिश्रा ने पूजन करने की विधि बताते हुए कहा कि चंदन को तिल्ली के तेल में घोलकर प्रदोष के दिन भगवान शंकर के शिवलिंग पर लेप लगाना है। इसके बाद बाबा का पनी से स्नान कराने के बाद दूध से स्नान, दही से स्नान, पंचामृत का स्नान कराने के बाद बाबा पर कोई भी 7 वृक्ष की पत्तियां और 7 वेलपत्र शिव जी को अर्पित करना है। चढ़ाए हुए पत्ते को घर वापस लाना है और रात में सोने पहले एक कुंदकेशवर महादेव का नाम लेकर बेलपत्र का सेवन करने से घुटने में कमर में जो जकड़न होती है या गठिया की तकलीफ धीरे-धीरे दूर हो जाती है।

Read More: Contract Employees Regularization News: हजारों संविदा कर्मचारी एक साथ होंगे परमानेंट, सरकार ने शुरू की तैयारी, हाईकोर्ट से मिला था ये आदेश 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers