Online food delivery company Zomato ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसका मुख्य कारण है जोमैटो के जून 2023 माह के नतीजे दरअसल लंबे समय से कंपनी घाटे में चल रही था लेकिन अब मुनाफे में आ गई है।
नतीजों के मुताबिक, जोमैटो को पहली तिमाही में ही 2 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। इससे पहले कंपनी को 186 करोड़ का नुकसान हुआ था। अब जोमैटो के मुनाफे के नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर भी दिखाई देने लगा है। स्टॉक मार्केट के ओपन होते ही कारोबार 14% की उछाल के साथ 98.39 रुपए के लेवल पर पहुंच गई है।
Online food delivery company Zomato हालांकि शेयर मार्केट में कारोबार जैसे-जैसे आगे बढ़ने लगा शेयर में तेजी धीमी हो गई। पहली बार मुनाफे का स्वाद चखने वाली जोमैटो को जेफरीच समेत अन्य ब्रोकरेज ने अब 130 रुपए तक टारगेट दिया है।
Nykaa Pay Day Sale 2024: साल खत्म होने से पहले…
2 weeks ago