Natural ways to darken hair without dye: आजकल बेहद कम उम्र में ही यानी टीनएजर्स और युवा झड़ते, बेजान और सफेद बालों से बेहद परेशान है। पोषक तत्वों की कमी से न सिर्फ आपकी हेल्थ बल्कि बालों और त्वचा पर भी असर पड़ता है, जहां पहले के वक्त में एक उम्र गुजर जाने के बाद सफेद बालों की समस्या शुरू होती थी तो वहीं आजकल बेहद कम उम्र में ही यानी टीनएजर्स और युवाओं के बाल भी सफेद हो जाते हैं। अक्सर लोग बालों को काला करने के लिए डाई का उपयोग करते हैं, लेकिन ये उनके बालों के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं। ऐसे में जरूरत है कुछ नेचुरल तरीके आजमाने की। इससे अच्छे रिजल्ट भी मिल सकते हैं।
नारियल तेल और आंवला बालों के सफेद होने से रोकेंगे
नारियल तेल जहां आपके बालों को नेरिश करता है तो वहीं आंवला बालों को मजबूत घना बनाता है और सफेद होने से रोकता है। नारियल तेल में दो से तीन चम्मच आंवला पाउडर मिलाकर गर्म कर लें और इस तेल को किसी बोतल में भरकर रख लें। इसे अपने बालों पर लगाएं।
इंडिगो पाउडर और मेहंदी का बनाएं हेयर पैक
इंडिगो पाउडर न ही तो मेहंदी होती है और न ही कोई केमिकल बल्कि ये नील के पौधे की पत्तियों का पाउडर होता है जो बालों को काला करने के साथ ही मजबूती भी देता है। नेचुरल तरीके से बालों को काला करने के लिए इंडिगो पाउडर और मेहंदी को मिलाकर लगाएं। इससे आपके बाल नेचुरली काले हो जाएंगे।
आंवला, शिकाकाई का हेयर पैक करेगा बाल काले
बालों को लंबा, काला और घना बनाने के लिए बहुत पुराने जमाने से आंवला शिकाकाई का इस्तेमाल होता आ रहा है। सफेद बालों को काला करने के लिए चार चम्मच आंवला का पाउडर और एक चम्मच शिकाकाई पाउडर लें। इन दोनों इनग्रेडिएंट्स को लोहे की कढ़ाई में डालकर पेस्ट जैसा बना लें। इस पेस्ट को दो से तीन घंटे ढककर रखें और फिर बालों में लगाकर कैप पहन लें। पूरी रात लगाकर रखने के बाद आप सुबह हेयर वॉश कर लें। आंवला और शिकाकाई से हमेशा बाल धोने से तक आपके बाल काले घने बने रहते हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें