Natural tips to prevent hair loss: आजकल हर कोई झड़ते बालों से परेशान है। बालों को झड़ने से बचाने के लिए लोग कई तरह के अपाय, महंगे प्रोडक्ट्स यहां तक की हेयर ट्रिटमेंट में कराते हैं, फिर भी उन्हें रिजल्ट नहीं मिलता। अगर आप भी ऐसी परेशानी झेल रहे हैं तो अब टेंशन फ्री हो जाइएं। हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिससे बालों का झड़ना ही नहीं हेयर से जुड़ी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। जानिए कैसे..
आवले का करें उपयोग
झड़ते बालों को रोकने के लिए आवला सबसे अच्छा कारक माना जाता है। आंवले का इस्तेमाल करने पर ना सिर्फ बालों का झड़ना रुकता है बल्कि यह स्कैल्प को क्लेंज करने का काम भी करता है। आंवले के इस्तेमाल से बालों का असमय टूटना रुकता है और बालों को आंवला से चमक भी मिलती है। आंवला और नारियल का तेल लगाकर भी आप अपने झड़ते बालों को रोक सकते हैं।
आवला और दही
आवले का पाउडर हल्का गर्म पानी 2 चम्मच दही और थोड़ा शहद डालकर पेस्ट तैयार कर बालों में लगाएं फिर उसे धो लें। ऐसा करने से आप अपने झड़ते हुए बालों को रोक सकते है।
आवला और नींबू
झड़ते बालों को रोकने और बालों का ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप आवला औप नींबू का उपयोग कर सकते हैं। नींबू एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुणों से भरा होता है, जो बालों को पोषक तत्व प्रदान कराता है। आवले के रस में नींबू का रस मिलाकर उसे हल्के हाथों से मसाज करें फिर धो लें। ऐसा करने से आप अपने झड़ते हुए बालों को कंट्रोल कर सकते हैं।
Methi Khane Ke Fayde : मेथी है कई रोगों की…
4 days ago